hajipur news. दो दिनों से हो रही बारिश से धान की फसल को हुआ फायदा

दो दिनों से रुक-रुक कर हो रही वर्षा से जन जीवन प्रभावित है

By Shashi Kant Kumar | September 15, 2025 10:26 PM

राजापाकर. प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न भागों में दो दिनों से रुक-रुक कर हो रही वर्षा से जन जीवन प्रभावित है. वही धान के फसल को पानी से राहत मिली है. मालूम हो कि एक सप्ताह पहले पानी नहीं होने से किसान पानी खरीद कर अपने धानों की सिंचाई कर रहे थे. क्योंकि धान अभी फूटने वाला है .यदि उसे समय से पानी नहीं मिला तो उस फसल प्रभावित हो सकता था. लेकिन दो दिन से हुई बर्षा ने किसानों के लाखों रुपए की बचत कर दी. वही किसान अपनी पटवन के उपरांत खेतों में यूरिया की छिड़काव कर रहे हैं, ताकि धान की फसल हरा भरा रहे. किसान अनिल कुमार, शत्रुघ्न प्रसाद सिंह, सीताराम सिंह ,भगवान राम, दीपक दास, मुख्तार सिंह आदि ने बताया कि दो दिन की वर्षा ने किसानों को धान के फसल के लिए बड़ी राहत दी है. वहीं भारी बरसात से चौक चौराहा, पगडंडी रास्ते पानी से भर जाने से लोगों को आने जाने में परेशानी हो रही है. वही सभी रास्ते कीचड़ मय हो गए हैं जिससे पैदल चलना भी मुश्किल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है