hajipur news. बाइक की डिक्की से एक लाख रुपये की हुई चोरी

पातेपुर. थाना क्षेत्र के पातेपुर बाजार स्थित एक होटल के समीप लगी बाइक की डिक्की से बदमाशों ने एक लाख रुपये चुरा लिये

By Shashi Kant Kumar | September 10, 2025 10:58 PM

पातेपुर. थाना क्षेत्र के पातेपुर बाजार स्थित एक होटल के समीप लगी बाइक की डिक्की से बदमाशों ने एक लाख रुपये चुरा लिये. मिली खबर के अनुसार बलिगांव थाने की भूसाही गांव के निवासी सुबोध साह की पत्नी माला देवी ने कोमल बैंक से एक लाख रुपए लोन निकासी करके बाइक की डिक्की में रखकर घर के लिए चल दी. इस बीच उसने अपने पति से कहा कि कुछ नाश्ता कर लें. नाश्ता के लिए बाजार के एक होटल में दोनों पति पत्नी गए. इसी बीच उच्चकों ने मौका पाकर डिक्की से एक लाख रुपए उड़ा लिया. इस संबंध में पातेपुर थाना में एफआईआर की गई है. यह घटना मंगलवार दोपहर की बताई गयी है. इस मामले में पुलिस ने बताया कि बाजार के कई स्थानों की सीसीटीवी फुटेज देखा गया है. जल्द ही चोरों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है