hajipur news. संदिग्ध हालात में मिला वृद्धा का शव, हत्या का आरोप

मृतका महुआ थाना क्षेत्र के सिंहराय गांव के गोला रोड निवासी रूपेश कुमार की मां प्रमिला देवी थी

By Abhishek shaswat | November 12, 2025 6:57 PM

महुआ. महुआ थाना क्षेत्र के महुआ सिंहराय पश्चिमी गांव स्थित एक दालान में बुधवार को संदिग्ध परिस्थिति में एक वृद्धा महिला का शव पाया गया. मृतका के परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर मृतका के परिजनों को सौंप दिया है. मृतका महुआ थाना क्षेत्र के सिंहराय गांव के गोला रोड निवासी रूपेश कुमार की मां प्रमिला देवी थी.

इस संंबंध में मृतका के परिजनों ने बताया कि प्रमिला मंगलवार की सुबह 9 बजे घर के बगल में स्थित दालान पर साफ सफाई करने गई थी. घंटों बाद जब घर नहीं लौटी, तो परिजनों ने खोजबीन शुरू कर दी. इसी दौरान दालान में ही सब्जी खेत में उसका शव संदिग्ध परिस्थिति में मिला. महिला के सिर में किसी धारदार हथियार का ज़ख्म था और पूरा शरीर खून से लथपथ था. इधर महिला का शव मिलने की सूचना मिलते ही आसपास के कई लोग जुट गए.

पुत्र ने दर्ज करायी प्राथमिकी

इस संबंध में मृतका के पुत्र ने हत्या का आरोप लगाते हुए अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. आवेदन में उसने बताया कि उसकी मां के गले में जीतिया और एक सोने का चेन था, जो गायब है. बदमाशों ने सोने के आभूषण लूटने के बाद मां की हत्या कर दी है.

क्या कहते हैं पदाधिकारी

इस संबंध में महुआ थानाध्यक्ष ने बताया कि महुआ सिंहराय पश्चिमी गांव स्थित एक दालान में एक वृद्धा महिला का शव मिला है. जिसके सिर पर जख्म का निशान है. परिजनों का आरोप है कि हत्या की गई है. शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा, हालांकि पुलिस घटना के हर एक बिदुओं पर ाजांच कर रही है.जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा.

राजेश रंजन

, थानाध्यक्ष, महुआ

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है