hajipur news. मवेशियों के लिए चारा लाने गये वृद्ध की गड्ढे में डूबने से मौत
मृतक लालबाबू राय गंगाब्रिज थाना क्षेत्र के तेरसिया का रहने वाला थे
हाजीपुर. गंगाब्रिज थाना क्षेत्र के तेरसिया दियारा क्षेत्र में मवेशी के लिए चारा लाने गये एक वृद्ध की पानी से भरे गड्डे में डूबने से मौत हो गयी. मृतक लालबाबू राय गंगाब्रिज थाना क्षेत्र के तेरसिया का रहने वाला थे. इस संबंध में मृतक के परिजनों ने बताया कि लालबाबू राय सुबह मवेशियों के लिए दियारा क्षेत्र में चारा लाने गये थे. इसी दौरान तेरसिया दियारा क्षेत्र में पानी से भरे गड्डे में वृद्ध डूब गया. इधर काफी देर तक जब लालबाबू के घर नहीं लौटे, तो परिजन उसकी खोजबीन में निकले. खोजबीन के दौरान वृद्ध का शव तेरसिया दियारा क्षेत्र स्थित पानी भरे भरे गड्डे पाया गया. वृद्ध का शव गड्डे में मिलने की सूचना मिलते ही आसपास के सैकड़ों लोग जुट गए. लोगों ने तत्काल घटना की सूचना गंगाब्रिज थाना पुलिस को दी. इधर मृतक के घर पर मौत की सूचना मिलते ही घर पर कोहराम मच गया. सूचना पाकर पहुंची गंगाब्रिज थाने की पुलिस मामले की छानबीन के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया. सदर अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम के बाद शव को मृतक के परिजनों को सौंप दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
