महनार में भी पहले दिन नहीं हुआ एक भी नामांकन

विधानसभा चुनाव को लेकर शुक्रवार को नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ हो गई, लेकिन पहले दिन कोई भी उम्मीदवार अपना नामांकन पत्र दाखिल नहीं कर सका. महनार एवं राजापाकर (सुरक्षित) विधानसभा क्षेत्रों के लिए नामांकन पत्र महनार अनुमंडल कार्यालय परिसर में दाखिल किए जा रहे हैं.

By DEEPAK MISHRA | October 10, 2025 10:27 PM

महनार. विधानसभा चुनाव को लेकर शुक्रवार को नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ हो गई, लेकिन पहले दिन कोई भी उम्मीदवार अपना नामांकन पत्र दाखिल नहीं कर सका. महनार एवं राजापाकर (सुरक्षित) विधानसभा क्षेत्रों के लिए नामांकन पत्र महनार अनुमंडल कार्यालय परिसर में दाखिल किए जा रहे हैं. पहले दिन नामांकन नहीं होने के बीच शुक्रवार को महनार अनुमंडल कार्यालय में एसडीओ नीरज कुमार और एसडीपीओ प्रवीण कुमार ने संयुक्त प्रेस वार्ता कर चुनावी तैयारियों और नामांकन प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी दी. एसडीओ ने बताया कि नामांकन कार्य दिवसों में सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक लिया जाएगा. इन्होंने कहा कि 11 अक्टूबर को सरकारी अवकाश और 12 अक्टूबर को रविवार होने के कारण नामांकन 13 अक्टूबर से 17 अक्टूबर तक ही स्वीकार किए जायेंगे. महनार विधानसभा क्षेत्र के उम्मीदवार अपने नामांकन पत्र सीधे एसडीओ कार्यालय कक्ष में जमा कर सकेंगे. इन्होंने कहा कि प्रत्याशियों एवं मतदाताओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई है. नामांकन अवधि के दौरान शांति व सुरक्षा बनाए रखने के लिए पूरे अनुमंडल क्षेत्र में पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की गई है. प्रमुख स्थानों पर मजिस्ट्रेट भी नियुक्त किए गए हैं ताकि किसी भी अप्रिय स्थिति में तत्काल कार्रवाई की जा सके. एसडीपीओ प्रवीण कुमार ने बताया कि नामांकन प्रक्रिया के दौरान सभी सरकारी नियमों और चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन कराया जाएगा. उन्होंने कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया को निष्पक्ष और पारदर्शी ढंग से संपन्न कराने के लिए अधिकारी और कर्मचारी पूरी सतर्कता के साथ तैनात रहेंगे. एसडीओ नीरज कुमार ने सभी उम्मीदवारों एवं उनके प्रतिनिधियों से अपील की कि वे कानून-व्यवस्था बनाए रखते हुए लोकतांत्रिक प्रक्रिया का सम्मान करें और शांतिपूर्ण माहौल में नामांकन कार्य पूरा करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है