hajipur polls. नीतीश कुमार मुख्यमंत्री थे, हैं और आगे भी रहेंगे : उपेंद्र कुशवाहा
रालोमो सुप्रीमो उपेंद्र कुशवाहा ने हेमन सिंह उच्च विद्यालय, चिंतामणिपुर में सभा को किया संबोधित
वैशाली. रालोसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेन्द्र कुशवाहा ने कहा कि नीतीश कुमार मुख्यमंत्री थे, हैं और रहेंगे़ इसमें कोई संदेह नहीं है. ये बातें सोमवार को प्रखंड के हेमन सिंह उच्च विद्यालय, चिंतामणिपुर में आयोजित एक सभा को संबोधित करते हुए कहा. उन्होंने कहा कि एनडीए के नेता ही नहीं, बल्कि बिहार की जनता भी चाहती है कि नीतीश कुमार ही राज्य की बागडोर संभालते रहें. कुशवाहा ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार के हर क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किया है. उन्होंने जनता से जदयू प्रत्याशी सिद्धार्थ पटेल के पक्ष में मतदान करने की अपील की. कहा कि जब आप इन्हें मजबूत करेंगे, तो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मजबूत होंगे तो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी मजबूत होंगे. मै टिकट मांगने वाला नहीं, मैं टिकट बांटने वाला हूं. उन्होंने बताया कि इस बार एनडीए गठबंधन में उन्हें 6 सीटें मिली हैं, जिनमें से आधी सीटें उन्होंने अपने समाज को दी है.आगे कहा, एक दिन ऐसा भी आएगा जब मुझे 106 सीटें मिलेंगी और मैं पूरे बिहार में टिकट बाटुंगा. उपेंद्र कुशवाहा ने जनता से अपील कि वे जदयू प्रत्याशी सिद्धार्थ पटेल को भारी मतों से विजयी बनाएं. प्रत्याशी सिद्धार्थ पटेल सहित कई लोगो ने भी सम्बोधित किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
