bihar polls. जंगलराज कहकर नीतीश-मोदी बिहार के लोगों को दिगभ्रमित कर रहे : डी राजा

भलुई पंचायत स्थित भलुई हाट परिसर में महागठबंधन के उम्मीदवार मोहित पासवान के पक्ष में सीपीआइ के राष्ट्रीय महासचिव डी राजा

By SHEKHAR SHUKLA | November 3, 2025 7:36 PM

राजापाकर. प्रखंड क्षेत्र के भलुई पंचायत स्थित भलुई हाट परिसर में महागठबंधन के उम्मीदवार मोहित पासवान के पक्ष में सीपीआइ के राष्ट्रीय महासचिव डी राजा सहित भाकपा एवं महागठबंधन के अनेक नेताओं ने आम सभा को संबोधित किया. मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित सीपीआई के राष्ट्रीय महासचिव डी राजा ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि यह विधानसभा का चुनाव पूरे देश का महत्वपूर्ण चुनाव है. एनडीए सरकार हटाना है तथा महागठबंधन की सरकार बनाना है. उन्होंने एक नारा भी दिया बदलो सरकार बदलो बिहार.तथा जोर देकर कहा कि महागठबंधन की सरकार जरूर बनेगी. मोदी जी बोल रहे हैं जंगल राज है. क्या हमारे देश के आदिवासी सहित विभिन्न राज्यों के लोग जंगल में नहीं रहते हैं क्या बे अनपढ़ गवार है जो उनकी बेजती कर रहे हैं. राघोपुर में भी उन्होंने महागठबंधन कार्यकर्ताओं को तेजस्वी यादव को वोट देने की बात कही. उन्होंने कहा कि राजापाकर से सीपीआई के युवा प्रत्याशी मोहित पासवान उम्मीदवार है आप सभी इन्हें वोट देकर जीताए. कार्यक्रम को केरल से राज्यसभा सदस्य युवा नेता सीपीआइ के पी संतोष ने भी संबोधित किया तथा युवा साथी मोहित पासवान को विधानसभा भेजने का आम जनता से अपील किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है