hajipur news. हाजीपुर व्यवहार न्यायालय में 13 दिसंबर को लगेगी राष्ट्रीय लोक अदालत
रविवार को लालगंज प्रखंड की बसंता जहानाबाद पंचायत के वार्ड नंबर तीन में हुआ कानूनी जागरूकता कार्यक्रम
लालगंज नगर. बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण पटना और जिला विधिक सेवा प्राधिकार, हाजीपुर वैशाली के तत्वावधान में रविवार को लालगंज प्रखंड की बसंता जहानाबाद पंचायत के वार्ड नंबर तीन में हुआ कानूनी जागरूकता कार्यक्रम. जिसमें लोगों को विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा आमजनों को दी जाने वाली सेवाओं और उपलब्ध सुविधाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई. कार्यक्रम की अध्यक्षता अधिकार मित्र संतोष कुमार ने किया.
इस दौरान इन्होंने बताया कि प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष एवं अवर न्यायाधीश सह सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार रितु कुमारी के निर्देश पर कानूनी जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मालूम हो कि सभी नागरिकों के लिए निष्पक्ष न्याय प्रक्रिया सुनिश्चित करने और जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से हर साल नौ नवंबर को विधिक सेवा दिवस मनाया जाता है.कमजोर वर्गों को सहायता प्रदान करने के लिए लोक अदालत की हुई शुरुआत
अधिकार मित्र संतोष कुमार ने बताया कि विधिक सेवा दिवस की शुरुआत 1995 में माननीय सर्वोच्च न्यायालय के स्तर पर समाज के गरीब और कमजोर वर्गों को सहायता प्रदान करने के उद्देश्य से की गई थी. इस अवसर पर लोगों को राष्ट्रीय लोक अदालत की जानकारी और इससे होने वाले फायदों को बताया गया. राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन इस बार आगामी 13 दिसंबर को हाजीपुर स्थित व्यवहार न्यायालय परिसर में किया जाना है. लोक अदालत के माध्यम से सुलहनीय वाद-विवाद के मामलों का निष्पादन आपसी सुलह समझौते के आधार पर किया जाता है. कार्यक्रम में सुरेंद्र पासवान, कप्पल राय, जयचंद्र राय, अरुण शर्मा, त्रिलोकी सहनी, बिजेंदर पासवान, शिवजी पासवान, विकास कुमार, राजन कुमार, रामचंद्र पासवान, दसई पासवान, अमरनाथ चौरसिया, उपेंद्र पासवान, चंदेश्वर राय, चिन्ना राय, मित्तन साह सहित अन्य लोग मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
