hajipur news. तीन बच्चों की मां ने प्रेमी के साथ खाया जहर, दोनों की गयी जान

मृतका सुनैना देवी(40) भगवानपुर थाना क्षेत्र के सहथा गांव निवासी सुनील राय की पत्नी थी, जबकि प्रेमी मणि भूषण राय(43) भगवानपुर थाना क्षेत्र के अकबरपुर गांव का रहने वाला था

By SHEKHAR SHUKLA | August 17, 2025 7:24 PM

हाजीपुर. भगवानपुर थाना क्षेत्र के सहथा गांव में तीन बच्चों की मां ने प्रेमी के साथ जहर खाकर आत्महत्या कर ली. दोनों की मौत की सूचना मिलते ही आसपास के सैकड़ों लोग जुट गये. लोगों ने तत्काल घटना की सूचना पुलिस को दी. सूचना पाकर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी. मृतका सुनैना देवी(40) भगवानपुर थाना क्षेत्र के सहथा गांव निवासी सुनील राय की पत्नी थी, जबकि प्रेमी मणि भूषण राय(43) भगवानपुर थाना क्षेत्र के अकबरपुर गांव का रहने वाला था.

इस संबंध में मृतक के परिजनों ने बताया मृतका अपने तीन बच्चे और ससुर के साथ घर पर रहती थी. मृतका का पति काफी समय से आसनसोल में एक प्राइवेट कंपनी में काम करता है. दोपहर में महिला का शव कमरे में संदिग्ध हालत में पड़ा पाया गया. इसकी सूचना परिजनों ने पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और महिला को स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंची, जहां डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया.

दोनों के बीच काफी समय से चल रहा था प्रेम प्रसंग

मृतका के ससुर राजदेव राय ने बताया कि दोनों के बीच चल रहे प्रेम प्रसंग का पता चलने के बाद गांव में पंचायत भी बुलायी गयी थी. पंचायत में दोनों पक्षों को बाल बच्चेदार होने के कारण अपने-अपने परिवार के साथ सुखमय दाम्पत्य जीवन के व्यतीत करने का निर्देश दिया गया था. मगर उसके बाद भी दोनों छुप-छुपकर मिलते थे. रविवार की दोपहर दोनों घर से कुछ दूर स्थित बागीचे में जहर खाकर अपने-अपने घर लौट गये. सुनैना देवी का शव उसके कमरे में संदिग्ध हालत मेंं पड़ा देख परिजन उसे आनन-फानन में इलाज के लिए भगवानपुर स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

वहीं, घर से कुछ दूरी पर स्थित उसके प्रेमी मणि भूषण की जहर खाने से हालत गंभीर होते देख परिजन उसे भी आनन-फानन में इलाज के लिए स्वास्थ्य केंद्र ले गये, जहां इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गयी. सूचना पाकर पहुंची भगवानपुर थाने की पुलिस मामले की छानबीन के बाद दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया. सदर अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम के बाद दोनों के शव को उनके-उनके परिजन को सौंप दिया गया.

क्या कहते हैं पदाधिकारी

थाना क्षेत्र के सहथा गांव में महिला व पुरुष का संदिग्ध परिस्थिति में शव बरामद किया गया है. मामले की छानबीन के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा. हालांकि, पुलिस घटना के हर एक बिंदुओं पर जांच कर रही है.

सत्येंद्र कुमार सत्यार्थी

, भगवानपुर, थानाध्यक्ष

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है