hajipur news. महुआ में अधिकतर छठ घाट खतरनाक, श्रद्धालुओं को होगी परेशानी

व्रती महिलाएं जहां पूजन सामग्री जुटाने में लगी हैं, वहीं परिवार के अन्य लोग नदी, पोखर, चंवर व अन्य जगहों पर छठ घाट बनाने की तैयारी कर रहे हैं

By SHEKHAR SHUKLA | October 23, 2025 6:55 PM

महुआ. महुआ में लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा की तैयारी जोर शोर से हो रही है. वाया नदी का अधिकांश घाट खतरनाक बना हुआ है. जिससे व्रतियों को परेशानी भी हो सकती है. जानकारी के अनुसार शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्रों में छठ पूजा को लेकर व्रती महिलाएं जहां पूजन सामग्री जुटाने में लगी हैं, वहीं परिवार के अन्य लोग नदी, पोखर, चंवर व अन्य जगहों पर छठ घाट बनाने की तैयारी कर रहे हैं. इस वर्ष नदी में ज्यादा पानी होने के साथ ही कई घाटों को खतरनाक होने के कारण व्रतियों को काफी परेशानी हो सकती है. पर्व को लेकर नगर परिषद द्वारा शहरी क्षेत्रों के खतरनाक घाटों को चिन्हित कर बैरिकेटिंग करने का निर्देश दिया गया है, लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों की खतरनाक घाटों को दुरुस्त कराने को लेकर प्रशासनिक पदाधिकारियों द्वारा अभी तक किसी प्रकार की कोई पहल नहीं की गई है. जिस कारण छठ पूजा में अर्घ्य देने के दौरान वर्ती महिलाओं को काफी परेशानी हो सकती है. उधर एक तरफ लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा को लेकर परदेशी मजदूर घर लौटने लगे है. जिन्हें घर पहुंचते ही लोकतंत्र का महापर्व विधानसभा चुनाव को लेकर विभिन्न प्रत्याशियों द्वारा अपने अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है