hajipur news. मौजूदा सरकार में काफी बढ़ चुका अपराधियों का मनोबल : विधायक

राष्ट्रीय जनता दल की छह सदस्यों की टीम नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव के निर्देशानुसार सोमवार को महुआ में व्यवसायी विनोद चौधरी की हत्या की जांच करने पहुंची

By Shashi Kant Kumar | May 26, 2025 10:40 PM

हाजीपुर. राष्ट्रीय जनता दल की छह सदस्यों की टीम नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव के निर्देशानुसार सोमवार को महुआ में व्यवसायी विनोद चौधरी की हत्या की जांच करने पहुंची. राजद के विधान पार्षद विनोद जायसवाल के नेतृत्व में जांच दल महुआ में 11 बजे पहुंच कर पीड़ित परिजन से मुलाकात कर घटना की जानकारी प्राप्त की. जांच दल में विधान पार्षद विनोद जायसवाल के साथ राजद के प्रधान महासचिव सह विधायक रणविजय साहू, स्थानीय विधायक डा. मुकेश रौशन, राजद आपदा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डा.पीके चौधरी, राजद व्यवसायी प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष गोपाल गुप्ता तथा राजद जिलाध्यक्ष बैधनाथ चंद्रवंशी शामिल हो पीड़ित परिजन को न्याय दिलाने के भरोसा दिलाया. इस दौरान जांच दल ने परिजनों से घटना की संपूर्ण जानकारी प्राप्त कर मृतक के परिजनों को हरसंभव न्याय दिलाने हेतु हर कदम पर परिवार के साथ राष्ट्रीय जनता दल के खड़ा रहने का भरोसा दिलाया. जांच दल ने सरकार से मृतक के परिजनों को संपूर्ण सुरक्षा,आर्म्स लाइसेन्स एवं मृतक के परिवार को पचास लाख रुपये का मुआवजा तथा एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग की. इस दौरान महुआ विधायक डा. मुकेश रौशन ने बताया कि मृतक विनोद चौधरी बहुत अच्छे इंसान थे. इनकी हत्या अत्यंत दुखद है. मैं व्यक्तिगत रूप से परिवार के साथ कदम से कदम मिला कर खड़ा हूं. जब तक हत्यारों को सजा ना दिलवा दूं तबतक चैन से नहीं बैठूंगा. इन्होंने सरकार पर निशाना साधते हुए बताया कि इस सरकार में अपराधियों का मनोबल बहुत बढ़ चुका है. अपराधियों के मन में सरकार या प्रशासन का खौफ नहीं है. आए दिन हत्याएं हो रही है पर सरकार कार्रवाई करने की जगह चुपचाप मूकदर्शक बन तमाशा देख रही है. वैशाली जिला तो अपराध और रंगदारी की राजधानी बनती जा रही है. लगातार व्यापारियों की हत्या तथा रंगदारी के मामले आ रहे हैं पर कारवाई के नाम पर खानापूर्ति हो रही है. इस दौरान राजद नेता प्रदीप यादव, नसीम रब्बानी, श्रीकांत यादव, मो. सरफराज एजाज, अमरजीत जायसवाल, ललन साहू, मनोज जायसवाल, संजीत कुमार, रामनाथ राय, संजय पासवान, रणविजय कुमार, राकेश पासवान, डा. महेश चौधरी, डा.केसी विद्यार्थी, अनिल गुप्ता, प्रमोद राय, रमाशंकर यादव, विशाल गौरव, सतीश कुमार, बंटी मिश्रा, दशरथ साह, विजय साह, कुमुद कुमार सहित सैकड़ो की संख्या में व्यवसायी एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि सहित कई लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है