जीविका दीदियों के खाते में भेजे गये रुपये

बीका में सोमवार को जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें लगभग 400 जीविका दीदियों ने मुख्यमंत्री के लाइव प्रसारण को देखा एवं संबोधन को सुना. सोमवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना अंतर्गत 21 लाख महिला लाभुकों को दस हजार रुपये प्रति लाभुक की दर से 2100 करोड़ रुपये की राशि का अंतरण वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया गया.

By DEEPAK MISHRA | October 6, 2025 10:09 PM

हाजीपुर. बीका में सोमवार को जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें लगभग 400 जीविका दीदियों ने मुख्यमंत्री के लाइव प्रसारण को देखा एवं संबोधन को सुना. सोमवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना अंतर्गत 21 लाख महिला लाभुकों को दस हजार रुपये प्रति लाभुक की दर से 2100 करोड़ रुपये की राशि का अंतरण वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया गया. कार्यक्रम का वीडियो प्रसारण कर मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के दस हजार रुपये की राशि से जिन दीदी ने अपना रोजगार शुरू किया है, उन्होंने अपना अनुभव भी साझा किया. डीएम ने सभी जीविका दीदियों को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना से जो राशि मिल रही है उसका व्यवसाय शुरू करें. व्यवसाय के लिए प्रशिक्षण भी दिया जाएगा. जिससे की ज्यादा से ज्यादा मुनाफा कमा सके. व्यवसाय में वृद्धि को देखते हुए आगे की सहायता राशि भी दी जायगी व उनके उत्पाद को बाजार उपलब्ध कराने के प्रयास भी किया जाएंगा. इन्होंने महिलाओं के आत्मनिर्भरता व स्वाबलंबी होने व विभिन्न व्यवसायों से जुड कर अन्य को भी रोजगार मुहैया कराने की सराहना की. इसके साथ ही डीएम ने सभी दीदियों से चुनाव की प्रक्रिया में सक्रिय भागीदारी निभाने के लिए प्रेरित किया. इन्होंने सभी मतदाताओं को मतदान पहचान पत्र बनाने , मतदाता सूची में अपने नाम जुड़वाने एवं चुनाव के दिन मतदान करने की भी अपील की. कार्यक्रम में डीएम वर्षा सिंह, डीडीसी कुंदन कुमार, जिला परियोजना प्रबंधक वंदना कुमारी सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित हुए. कार्यक्रम का लाइव प्रसारण सभी प्रखंड स्तर पर, 61 संकुल संघ स्तर पर एवं 2637 ग्राम संगठन स्तर पर किया गया. प्रखंड स्तर पर 2811, संकुल संघ स्तर पर 6809, ग्राम संगठन स्तर पर 200699 महिलाओं द्वारा कार्यक्रम को देखा गया. कुल 210319 जीविका की दीदियों ने कार्यक्रम का लाइव प्रसारण देखा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है