hajipur election news. 20 वर्षों में मोदी ने गुजरात में दो लाख फैक्ट्रियां लगायीं, बिहार में एक भी नहीं : खेसारी
bihar polls. बिदुपुर के संत कबीर महंथ राम दयाल दास काॅलेज परिसर में भोजपुरी सिनेमा जगत के सुपरस्टार और छपरा विधानसभा प्रत्याशी शत्रुघन कुमार उर्फ खेसारी लाल यादव ने चुनावी सभा को संबोधित किया
बिदुपुर. बिदुपुर के संत कबीर महंथ राम दयाल दास काॅलेज परिसर में भोजपुरी सिनेमा जगत के सुपरस्टार और छपरा विधानसभा प्रत्याशी शत्रुघन कुमार उर्फ खेसारी लाल यादव ने चुनावी सभा के दौरान कहा कि हमने चाचा नीतीश कुमार को 20 साल दिया और चाचा ने हमें बदले में ट्रेनें दी. अपने परिवार से अलग करने वालों से बदला लेने के लिए इस बार बिहार में सरकार बदलनी है. उन्होंने इस चुनाव को ”बच्चों के भविष्य की लड़ाई” बताया. खेसारी ने राघोपुर की जनता से अपील करते हुए कहा कि राघोपुर की धरती कितना खूबसूरत है बाकी जगह पर तो चुनाव लड़ा जा रहा है, लेकिन राघोपुर की धरती से मुख्यमंत्री चुनाव लड़ रहे हैं. उन्होंने कहा हमारा बड़ा भाई तेजस्वी यादव राजा थे, राजा हैं और राजा ही रहेंगे. हम लोग अपने राजा भैया को राजा की कुर्सी पर बैठाकर दम लेंगे. खेसारी लाल यादव ने रोजगार और शिक्षा जैसे मुद्दों को उठाते हुए कहा कि 20 वर्ष में गुजरात में नरेंद्र मोदी ने दो लाख फैक्ट्रियां लगा दी, लेकिन हमारे बिहार में एक भी फैक्ट्री नहीं लगी हमने आपको मस्जिद-मंदिर बनाने के लिए वोट दिया है क्या काम करने के लिए परिवार के साथ अमेरिका जाएंगे मंदिर-मस्जिद बनाना भी जरूरी है, लेकिन बच्चों की शिक्षा और रोजगार भी जरूरी है. मौके पर सीमा कुशवाहा, राजा यादव ,नन्दू राय,आदि सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
