hajipur news. हाजीपुर रेलवे स्टेशन के आसपास मोबाइल झपटने वाले गिरोह सक्रिय

मोबाइल झपटने वाले गिरोह के सदस्य चलती ट्रेन में सफर कर रहे रेल यात्रियों का मोबाइल या फिर उनका कीमती सामान छीन कर फरार हो जाते हैं

By SHEKHAR SHUKLA | July 28, 2025 6:39 PM

हाजीपुर. अगर आप ट्रेन में सफर कर रहे हैं, तो रेल नियम का पालन जरूर करें और विशेषकर ट्रेन के गेट के पास खड़े होकर मोबाइल का इस्तेमाल न करें. आप सतर्क नहीं हैं, तो आप भी मोबाइल झपटने वाले गिरोह का शिकार हो सकते हैं. हाजीपुर रेलवे स्टेशन के आसपास मोबाइल झपटने की घटनाएं इन दिनों काफी बढ़ गई हैं. मोबाइल झपटने वाले गिरोह के सदस्य चलती ट्रेन में सफर कर रहे रेल यात्रियों का मोबाइल या फिर उनका कीमती सामान छीन कर फरार हो जाते हैं. हाजीपुर रेलवे स्टेशन से कुछ दूरी पर इन दिनों मोबाइल झपटने वाले गिरोह काफी सक्रिय दिख रहे हैं. ये लोग स्टेशन से ट्रेन खुलने के इंजतार में रहते हैं. जैसे ही हाजीपुर स्टेशन से ट्रेन खुलती है. स्टेशन से कुछ दूरी पर खड़े बदमाश ट्रेन गेट पर मोबाइल से बात कर रहे रेल यात्री या फिर खिड़की के समीप मोबाइल से बात कर रहे रेल यात्रियों का मोबाइल छीन कर फरार हो जाते हैं. मोबाइल छिनने के दौरान कुछ रेल यात्री तो ट्रेन से गिर कर गंभीर रूप से जख्मी भी हो जाते हैं, तो कुछ ट्रेन से उतरकर मोबाइल छिनने की शिकायत नहीं कर पाते हैं.

मालूम हो कि बीते रविवार को हाजीपुर-सोनपुर रेल खंड के पुरानी गंडक पुल के समीप ट्रेन गेट के समीप सफर कर रहे एक छात्र से मोबाइल छीनने के दौरान छात्र ट्रेन से गिर गया, जिससे उसकी मौत हो गयी, जिसके बाद मृतक के परिजन व आम लोगों में काफी आक्रोश दिखा. लोगों ने बताया कि जैसे ही ट्रेन हाजीपुर स्टेशन से खुलती है, उचक्के पायदान, गेट या फिर खिड़की के समीप फोन का इस्तेमाल करने वालों से मोबाइल छीन कर फरार हो जाते हैं. लोगों का कहना है कि इन गिरोह को पकड़ने के लिए लिए रेल पुलिस को स्टेशन के साथ-साथ स्टेशन से लगभग पांच सौ मीटर तक पर छापेमारी करनी चाहिए.

क्या कहते हैं पदाधिकारी

ट्रेन में मोबाइल छीनने वाले बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. आरपीएफ द्वारा समय- समय पर विशेष अभियान चलाकर ट्रेन में मोबाइल छीनने व स्टेशनों व ट्रेनों में रेल यात्रियों का मोबाइल चोरी करने वाले कई बदमाशों को पकड़ कर जेल भेजा जा चुका है. हालांकि इन सब के बाद भी रेल में सफर कर रहे रेल यात्रियों को रेल नियम का पालन करना चाहिए. आरपीएफ द्वारा रेल यात्रियो की सुरक्षा के लिए समय-सामय में जागरूकता अभियान चलाया जाता है. रेलवे सुरक्षा बल ट्रेन में सफर के दौरान रेल यात्रियों को ट्रेन के गेट और पायदान पर बैठकर यात्रा नहीं करने की अपील की जाती है. साकेत कुमार, आरपीएफ थानाध्यक्ष, हाजीपुर

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है