hajipur news. बीस सूत्री कार्यालय का विधायक ने किया उद्घाटन

विधायक ने कहा कि यह कार्यालय जनता और अधिकारियों के बीच मजबूत सेतु के रूप में कार्य करेगा

By RATNESH KUMAR SHARMA | July 14, 2025 6:20 PM

पटेढी बेलसर. प्रखंड कार्यालय परिसर में सोमवार को बीस सूत्री के प्रखंड कार्यालय का उद्घाटन किया गया. उद्घाटन वैशाली विधायक सिद्धार्थ पटेल ने फीता काटकर किया. इस अवसर पर इन्होंने कहा कि यह कार्यालय जनता और अधिकारियों के बीच मजबूत सेतु के रूप में कार्य करेगा. इन्होंने बीस सूत्री के अध्यक्ष और सभी सदस्य को आम लोगों के कार्यों को गंभीरता पूर्वक पूरी ईमानदारी से अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करने की अपील की. इन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने बीस सूत्री कार्यालय संचालन के लिए कुछ आवश्यक राशि की व्यवस्था की है, ताकि कार्यों के निपटारे और कार्यालय के संचालन में किसी प्रकार की बाधा नहीं हो. उद्घाटन समारोह में बीस सूत्री अध्यक्ष प्रेम निषाद ने सभी अतिथियों का स्वागत किया. इन्होंने कहा कि विकास को गति देने में बीस सूत्री के सभी सदस्य ईमानदारी से अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करेंगे. इस दौरान जदयू जिला उपाध्यक्ष संजीव सिंह, पैक्स अध्यक्ष चंदन पटेल, भानु सिंह, भाजपा विधानसभा संयोजक महेश साह, भाजपा नेत्री ललिता कुशवाहा, किरण गुप्ता, मुखिया प्रतिभा देवी, प्रमुख प्रतिनिधि पप्पू महतो, मिथिलेश राय, उप मुखिया विक्की पटेल, संजीत सहनी आदि लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है