hajipur news. बदमाशों ने दूध व्यवसायी काे मारी गोली, घायल

कटहरा थाना क्षेत्र के कटहरा से सेहान जाने वाली सड़क में शेरपुर जलाल गांव में पुल के समीप 22 वर्षीय रौशन कुमार को मारी गोली

By Shashi Kant Kumar | July 13, 2025 11:14 PM

चेहराकला. कटहरा थाना क्षेत्र के कटहरा से सेहान जाने वाली सड़क में शेरपुर जलाल गांव में पुल के समीप अज्ञात बदमाशों ने दुग्ध व्यवसायी को गोली मार दी. घटना को अंजाम दे बदमाश फरार हो गया. इस घटना में 22 वर्षीय रौशन कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल की कराहने की आवाज सुनकर पहुंचे स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया तथा घटना की सूचना पुलिस और परिजन को दी. जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस स्थिति का जायजा लिया. वहीं परिजन घायल को इलाज के लिए मुजफ्फरपुर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया. जहां युवक की स्थिति गंभीर बनी हुई है. पुलिस घायल का मोबाइल अपने कब्जे में ले लिया है.

जानकारी के अनुसार शनिवार की रात्रि में शेरपुर जलाल गांव निवासी किशोरी राय के पुत्र सह दुग्ध व्यवसायी रौशन कुमार के मोबाइल पर किसी का फोन आते ही घर से निकल कर बात करने लगा. जैसे ही कटहरा से सेहान जाने वाली मार्ग में शेरपुर जलाल गांव स्थित पुल के समीप पहुंचा पूर्व से घात लगाए अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर फरार हो गया. जख्मी रोशन कुमार कराह रहा था. उसी दौरान उसी रास्ते से लोगों ने स्थानीय लोगों के सहयोग से आनन फानन में कटहरा चौक स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. इस दौरान पुलिस को एक खोखा बरामद होने की चर्चा ग्रामीणों के द्वारा की जा रही है. थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि मामला आपसी विवाद से जुड़ा है. जख्मी के परिजनों की ओर से आवेदन पत्र नहीं दिया गया है. पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है. आवेदन मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है