मजदूरी मांगने पर बदमाशों ने युवक से की मारपीट

गोरौल थाना क्षेत्र के बभन टोली में मजदूरी का पैसा मांगने पर बदमाशों ने हथियार के बल पर घर से ले जाकर एक युवक को मारपीट कर घायल कर दिया. इस दौरान आरोप है कि आरोपितों द्वारा नकद, सोना के बजरंगबली और मोबाइल छीन लिया गया और गंभीर हालत में गमछा से मुंह बांधकर फेंक दिया गया.

By DEEPAK MISHRA | January 9, 2026 10:35 PM

हाजीपुर. गोरौल थाना क्षेत्र के बभन टोली में मजदूरी का पैसा मांगने पर बदमाशों ने हथियार के बल पर घर से ले जाकर एक युवक को मारपीट कर घायल कर दिया. इस दौरान आरोप है कि आरोपितों द्वारा नकद, सोना के बजरंगबली और मोबाइल छीन लिया गया और गंभीर हालत में गमछा से मुंह बांधकर फेंक दिया गया. घटना की जानकारी मिलते ही घायल परिजनों ने उसे आनन-फानन में इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गोरौल में भर्ती कराया. जहां उसकी हालत गंभीर देख प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. इस संबंध में घायल युवक 24 वर्षीय कर्मजीत कुमार ने बताया कि आरोपित बदमाशों के खैनी के खेत में मजदूरी की थी. काम के बाद जब पैसा मांगने गया, तो आरोपितों द्वारा बताया गया कि शाम में देंगे. जब शाम को पैसा मांगा, तो जबरन कई लड़कों ने मिलकर पिस्टल के बल पर बाइक पर बिठाकर चंवर में ले गये. वहां मारपीट कर जख्मी कर दिया. मारपीट के दौरान दो हजार रुपये, मोबाइल और सोने का हनुमान जी का लॉकेट छीन लिया. मारपीट के दौरान नंगा करके मोबाइल से वीडियो बनाया और थूक चटवाया. आरोप है कि युवक को जख्मी हालत में मुंह गमछा से बांधकर चंवर में फेंक दिया. पुलिस इस मामले की जांच में जुट गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है