hajipur news. स्कूल जाने के दौरान नाबालिग छात्रा हुई गायब
पीड़िता के परिजनों ने वैशाली थाना में आवेदन देकर अपहरण की आशंका जताई है
वैशाली. वैशाली थाना क्षेत्र के परमानंदपुर गांव की रहने वाली 15 वर्षीय छात्रा रहस्यमय तरीके से लापता हो गई है. इस संबंध में पीड़िता के परिजनों ने वैशाली थाना में आवेदन देकर अपहरण की आशंका जताई है.
पीड़िता की मां ने बताया कि बीते शनिवार की सुबह करीब 9 बजे उनकी पुत्री साइकिल से स्कूल जाने के लिए घर से निकली थी, लेकिन स्कूल की छुट्टी होने के बाद भी वह घर वापस नहीं लौटी. परिजनों ने काफी खोजबीन की, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला. बाद में पता चला कि वह उस दिन स्कूल गई ही नहीं थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
