hajipur news. छठ पूजा के बाद लौटने लगे प्रवासी, ट्रेनों में बढ़ी भीड़
छठ पूजा समाप्त होने के बाद दिल्ली, मुंबई, गुजरात सहित अन्य राज्यों से बिहार आये प्रवासी अब अपने काम पर लौटने लगे हैं, जिसके कारण ट्रेनों में अत्यधिक भीड़ देखी जा रही है
हाजीपुर. लोक आस्था और सूर्य उपासना का चार दिवसीय छठ पर्व मंगलवार को संपन्न हो गया. छठ पूजा समाप्त होने के बाद दिल्ली, मुंबई, गुजरात सहित अन्य राज्यों से बिहार आये प्रवासी अब अपने काम पर लौटने लगे हैं, जिसके कारण ट्रेनों में अत्यधिक भीड़ देखी जा रही है. स्टेशनों व ट्रेनों में रेल यात्रियों की अत्यधिक भीड़ को देखते हुए रेलवे को अलर्ट कर दिया गया है. वहीं, दूसरी ओर ट्रेनों में काफी भीड़ के कारण वापस लौट रहे प्रवासियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
बुधवार को हाजीपुर रेलवे स्टेशन पर छठ पूजा के बाद बड़ी संख्या में प्रवासी मजदूर और यात्री की भीड़ देखी गयी. इस भीड़ के कारण ट्रेनों में सीट मिलना मुश्किल हो गया था. स्लीपर कोचों में भी जगह के लिए रेल यात्रियों को काफी परेशानी उठानी पड़ी. खास कर बिहार से दिल्ली, मुंबई और पंजाब जैसे शहरों से, वापस जाने के लिए ट्रेनों में जगह पाने के लिए रेल यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, हालांकि ट्रेनों में रेल यात्रियों की भीड़ को देखते हुए पूर्व मध्य रेलवे द्वारा कई स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया गया है.आरपीएफ ने बढ़ा दी सुरक्षा व्यवस्था
रेल यात्रियों की भीड़ को को देखते हुए हाजीपुर रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गयी है. रेल यात्रियों की सुविधा के लिए स्टेशन व ट्रेनों में पुलिस बल की अतिरिक्त तैनाती कर दी गयी है. छठ पूजा के बाद ट्रेनों में रेल यात्रियों की भीड़ को देखते हुए आरपीएफ प्रभारी साकेत कुमार और जीआरपी प्रभारी के साथ काफी संख्या में पुलिस जवानों ने स्टेशन व ट्रेनों में विशेष रूप से जांच की. इस दौरान इस दौरान स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 1 से 5, बुकिंग ऑफिस, वेटिंग हॉल, सर्कुलेटिंग एरिया, पार्किंग एरिया, टेंपो स्टैंड, पार्सल कार्यालय एवं इस दौरान आने-जाने वाली ट्रेनों में विशेष रूप से जांच की गयी.समस्याओं के निदान के लिए बनाया गया कंट्रोल रूम
इस संबंध में आरपीएफ प्रभारी ने बताया कि छठ पर्व के बाद लोग अपने काम पर लौटने लगे है. ट्रेनों व स्टेशनों पर रेल यात्रियों की भीड़ को देखते हुए हाजीपुर रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों में सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. यात्रियों की सुरक्षा को लेकर ट्रेनों व स्टेशन पर पुलिस जवानों की अतिरिक्त तैनाती की गयी है. सीसीटीवी कैमरे से स्टेशन व स्टेशन के बाहर रेल परिसर की निगरानी की जा रही है. रेल यात्रियों की भीड़ को देखते हुए यात्रियों की समस्याओं के निदान के लिए कंट्रोल रूम भी बनाया गया है. चलाया जा रहा विशेष चेकिंग अभियान के दौरान जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा. आरपीएफ प्रभारी ने रेल यात्रियों को बताया कि ट्रेन में सफर के दौरान ट्रेन की छत एवं पायदान पर सफर नहीं करे, अनावश्यक रूप से चेन पुलिंग नहीं करे, सफर के दौरान अधिकृत वेंडर से ही सामान खरीदने, किसी अपरिचित से खाने-पीने का सामान न लें, नहीं तो नशाखुरानी गिरोह के शिकार हो सकते हैं. सफर के दौरान किसी भी लावारिस वस्तु को अपने हाथ न लगाये, तत्काल इसकी सूचना रेल प्रशासन, राजकीय रेल पुलिस या रेलवे सुरक्षा बल को सूचना दे. हालांकि छठ पूजा और उसके बाद बिहार विधानसभा चुनाव काफी नजदीक होने के कारण ट्रेनों में भीड़ कम है. हालांकि रेल यात्रियों की सुरक्षा को लेकर स्टेशन पर ट्रेनों में सर्च अभियान चलाया जा रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
