hajipur news. अज्ञात वाहन की ठोकर से अधेड़ की मौत

बिदुपुर थाना क्षेत्र के रजासन गांव के समीप हाजीपुर-महनार मुख्य मार्ग पर हुआ हादसा

By RATNESH KUMAR SHARMA | August 11, 2025 6:04 PM

बिदुपुर. बिदुपुर थाना क्षेत्र के रजासन गांव के समीप हाजीपुर-महनार मुख्य मार्ग पर रविवार की देर रात अज्ञात वाहन की ठोकर से एक अधेड़ की मौत हो गयी. मृतक की पहचान रजासन के ही बिरजू सिंह के रूप में की गयी. मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. वहीं, घटना से आक्रोशित लोगों ने शव रखकर सड़क जाम कर दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने आक्रोशित होकर लोगों को समझाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. जानकारी के अनुसार मृतक रविवार की रात सड़क पार कर रहा था, उसी दौरान अज्ञात वाहन कुचलकर फरार हो गया. परिजन और ग्रामीणों को जब यह खबर मिली, तो लोग आक्रोशित हो गये. ग्रामीणों ने बताया कि मृतक ऑटो चलाकर परिवार का भरण पोषण करता था. थानाध्यक्ष रवि प्रकाश ने बताया कि सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गयी है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया गया है. एफआइआर दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है