माइक्रोफाइनेंस कर्मी को गोली मार कर किया जख्मी

जंदाहा हाजीपुर एनएच 322 मार्ग में जंदाहा थाना के मुकुंदपुर भाथ गांव के पास बीते शनिवार की देर रात लूट के प्रयास के दौरान एक माइक्रोफाइनेंस कर्मी को गोली मारकर जख्मी कर दिए जाने मामले में एक बाइक सवार तीन अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. इस संबंध में जुड़ावनपुर थाना के राघोपुर निवासी सुरेश सिंह के पुत्र गुलशन कुमार ने प्राथमिकी दर्ज कराई है.

By DEEPAK MISHRA | October 6, 2025 10:02 PM

जंदाहा. जंदाहा हाजीपुर एनएच 322 मार्ग में जंदाहा थाना के मुकुंदपुर भाथ गांव के पास बीते शनिवार की देर रात लूट के प्रयास के दौरान एक माइक्रोफाइनेंस कर्मी को गोली मारकर जख्मी कर दिए जाने मामले में एक बाइक सवार तीन अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. इस संबंध में जुड़ावनपुर थाना के राघोपुर निवासी सुरेश सिंह के पुत्र गुलशन कुमार ने प्राथमिकी दर्ज कराई है. पुलिस को दिए गये आवेदन में गुलशन कुमार ने बताया कि वह दरभंगा जिला के बहेड़ी में एक माइक्रोफाइनेंस कंपनी में फील्ड स्टाफ के पद पर कार्यरत है. बीते शनिवार की शाम करीब 7 बजे वह बहेरी से अपने अपाचे बाइक से अपने बीमार भाई को देखने पटना जा रहा था. समस्तीपुर जिला के हलई चौक के पास से जब वह गुजर रहा था, उसी दौरान एक अपाचे बाइक पर सवार तीन अज्ञात युवक उसे पीछा करने लगा. रात करीब 9:30 बजे मुकुंदपुर भाथ गांव के पास पहुंचा कि उक्त बाइक सवार तीनों बदमाशों ने बाइक को ओवरटेक कर उसे रोक लिया. जब तक युवक कुछ समझ पता एक बदमाश ने उस पर युवक के सर पर पिस्टल तान कर युवक की बाइक की चाबी छीन लिया एवं पर्स मोबाइल जल्दी देने नहीं तो गोली मार देने की बात बोला. इसी दौरान हाजीपुर की ओर से एक चार पहिया वाहन आते देख युवक ने उसे रुकने के लिए जैसे कहा बदमाशों ने युवक पर गोली चला दी ओर मौके से फरार हो गए. बताया गया है कि तीनों अपराधी अपने बाइक पर सवार होकर हाजीपुर की ओर भाग निकले.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है