hajipur news. छात्राओं ने रैली, पेंटिंग, व नाटक के जरिये दिया मतदान का संदेश

मध्य विद्यालय महनार, बालक में छात्राओं ने मतदाता जागरूकता अभियान में बढ़-चढ़ कर लिया हिस्सा

By SHEKHAR SHUKLA | October 18, 2025 6:16 PM

महनार. विधानसभा चुनाव को लेकर मतदाता जागरूकता अभियान के तहत मध्य विद्यालय महनार बालक में शनिवार को नाटक, पेंटिंग, रंगोली और रैली का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अहिल्या कुमारी ने की, जबकि संचालन विद्यालय के एचएम कृष्ण कुमार सिंह के नेतृत्व में किया गया. विद्यार्थियों ने पोषक क्षेत्र में मतदाता जागरूकता रैली निकालकर लोगों से छह नवंबर को शत-प्रतिशत मतदान करने की अपील की. इसके साथ ही छात्राओं ने दीपावली एवं मतदाता जागरूकता विषय पर रंगोली और पेंटिंग बनाकर लोगों को मतदान के प्रति प्रेरित किया. शिक्षिका नेहा कुमारी, अन्नू प्रिया, अंशु प्रिया, अन्नू रुचि, पुष्पांजलि एवं सीमा कुमारी के निर्देशन में छात्राओं ने लोक आस्था के पर्व छठ पर आधारित एकांकी नाटक की प्रस्तुति दी, जिसमें भगवान भास्कर को अर्घ्य अर्पित कर समाज में आस्था और एकता का संदेश दिया गया. इस अवसर पर शिक्षक राजेश कुमार, कुंदन कुमार, रामचंद्र दास, मोहम्मद शबीर, अंजुम परवीन, शिक्षा सेवक ललन राउत, आरती कुमारी आदि उपस्थित थे. छठ व्रत के नाटक में भाग लेने वाले प्रमुख छात्राओं में सोनम कुमारी, सोनाली कुमारी, रिजवाना खातून, कसफ मुस्तफा, सुहानी शर्मा, अंजली, प्रकाश, अनिकेत, अभिजीत, अंकित आदि शामिल रहे. कार्यक्रम के अंत में सोनम कुमारी ने अपनी मधुर आवाज़ में छठ मैया के गीत प्रस्तुत कर वातावरण को भक्तिमय बना दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है