hajipur news. मांगों को लेकर अनशन कर रहे अखिल भारतीय किसान फेडरेशन के सदस्य
फेडरेशन की चार सूत्री मांगों में स्वास्थ्य एवं पशु पालन सेवा बेहतर बनाना, बेरोजगारी, शिक्षा एवं किसानों की समस्या, स्वास्थ्य सेवा को बेहतर बनाना व गोरौल ट्रामा सेंटर में भ्रष्टाचार को लेकर जिला स्वास्थ्य समिति से जांच की मांग शामिल है
गोरौल. प्रखंड परिसर में अखिल भारतीय किसान फेडरेशन ने अपनी चार सूत्री मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन अनशन सत्याग्रह पर बैठ गए है. फेडरेशन की चार सूत्री मांगों में स्वास्थ्य एवं पशु पालन सेवा बेहतर बनाना, बेरोजगारी, शिक्षा एवं किसानों की समस्या, स्वास्थ्य सेवा को बेहतर बनाना व गोरौल ट्रामा सेंटर में भ्रष्टाचार को लेकर जिला स्वास्थ्य समिति से जांच की मांग शामिल है. अनशन के दूसरे दिन पूर्व मंत्री बृषण पटेल ने अनशन कर रहे लोगो से मिले और उनकी लड़ाई को आगे तक लड़ने का आश्वासन दिया. पूर्व मंत्री ने कहा कि चारों तरफ भ्रष्टाचार फैला हुआ है. गरीब जनता की आवाज को दबाया जा रहा है. इन्हें कोई देखने वाला नहीं है. अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठे प्रमोद कुमार की तबीयत बिगड़ते देख प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा राजेश कुमार ने स्वास्थ्य जांच की. वही सत्याग्रह में कमलेश्वर राय, संजय कुमार, उमेश यादव, कमलेश्वरी देवी, श्याम कुमार सहित दर्जनों लोग शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
