hajipur news. ससुराल में विवाहिता की संदिग्ध परिस्थिति में मौत, पति पर हत्या का आरोप

राजपाकर थाना क्षेत्र की भुलई पंचायत के पचई मुबारक गांव में वारदात

By SHEKHAR SHUKLA | October 19, 2025 6:49 PM

राजापाकर.

राजपाकर थाना क्षेत्र की भुलई पंचायत के पचई मुबारक गांव में रविवार की सुबह एक विवाहित की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गयी. मौत की सूचना आसपास के इलाकों में फैलते ही काफी संख्या में लोग उसके घर पर जुट गये. घटना की सूचना पाकर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी. मृतका काजल कुमारी भुलई पंचायत के पचई मुबारक गांव निवासी नीरज कुमार की पत्नी थी. इधर, मौत की सूचना मिलते ही मृतका के मायके में कोहराम मच गया.

काजल ने नीरज से किया था प्रेम विवाह

मृतका के पिता परमानंद सिंह ने बताया कि 2023 में सुरेंद्र सिंह के छोटे पुत्र नीरज कुमार से बेटी की शादी हुई थी. रविवार की सुबह गांव के एक व्यक्ति ने फोन पर सूचना दी कि काजल की मौत हो गयी है. सूचना मिलते ही मृतका के पिता व घर के अन्य सदस्य मृतका के ससुराल पहुंचे, जहां काजल का शव संदिग्ध अवस्था मे कमरे में पड़ा था. वहीं, उसकी ससुराल के सभी लोग घटना के बाद से घर छोड़ कर फरार थे.

मृतका के पिता ने घटना की सूचना राजापाकर थाने की पुलिस को दी. घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष गौरी शंकर बैठा दल बल के साथ मृतका के ससुराल पहुुंच कर मृतका के पिता से पूछताछ कर मामले की छानबीन में जुट गयी. मृतका के पिता ने पुलिस को बताया कि उसकी बेटी की हत्या उसके दामाद ने ही की है. घटना को अंजाम देने के मृतका की छह माह की एक बच्ची को लेकर घर के सभी लोग फरार हो गए है. मामले की छानबीन के बाद शव शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया. जहां सदर अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम के बाद शव को मृतका के परिजनों को सौंप दिया गया.

क्या कहते पदाधिकारी

इस संबंध में राजापाकर थानाध्यक्ष ने बताया कि थाना क्षेत्र के क्षेत्र के पचई मुबारक गांव में एक महिला का शव उसके ससुराल से संदिग्ध हालत में बरामद किया गया है. मामले की छानबीन के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा. हालांकि पुलिस घटना के हर एक बिंदुओं पर जांच का रही है.

गौरी शंकर बैठा, थानाध्यक्ष,

राजापाकर

B

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है