hajipur news. बच्चे से लॉकेट चोरी करने का आरोपित गिरफ्तार
19 अक्टूबर की रात नगर परिषद महनार के वार्ड संख्या 11 के पार्षद किशन शर्मा के भतीजे के गले से सोने का लॉकेट चोरी हुआ था
महनार. महनार बाजार स्थित सब्जी मंडी से एक बच्चे के गले से सोने का लॉकेट चोरी करने के आरोपित को स्थानीय लोगों ने पकड़कर पुलिस के हवाले किया. आरोपी ने चोरी की बात स्वीकार की और बताया कि लॉकेट को महनार पटेल चौक स्थित एक दुकान में बेच दी थी. मिली जानकारी के अनुसार, 19 अक्टूबर की रात नगर परिषद महनार के वार्ड संख्या 11 के पार्षद किशन शर्मा के भतीजे के गले से सोने का लॉकेट चोरी हुआ था. स्थानीय लोगों ने अपने स्तर पर मामले की जांच शुरू की और पूछताछ के बाद राहुल कुमार को पकड़ लिया. लोगों ने आरोपित की जमकर पिटाई की और फिर पुलिस को सूचना दी. पुलिस मौके पर पहुंची और दुकान से चोरी की लाकेट बरामद कर आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. थानाध्यक्ष वेदानन्द सिंह ने बताया कि आरोपित पहले भी शराब के मामले में गिरफ्तार हो चुका था और हाल ही में जमानत पर बाहर आया था. इन्होंने कहा कि लॉकेट खरीदने वाले दुकानदार की भी जांच की जा रही है और मामले की गहनता से आगे कार्रवाई की जायेगी. स्थानीय लोगों ने बताया कि इससे पहले भी सब्जी मंडी रोड निवासी अन्य बच्चों से सोने की लॉकेट चोरी हो चुकी है. पुलिस अब इन सभी मामलों की जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
