hajipur news. माले ने सरकार बदलने का लिया संकल्प

भगवानपुर प्रखंड के रतनपुरा गांव में माले के लोकल सम्मेलन का आयोजन किया गया, इसकी अध्यक्षता पवन कुमार ने की

By Shashi Kant Kumar | June 15, 2025 10:34 PM

भगवानपुर. भगवानपुर प्रखंड के रतनपुरा गांव में माले के लोकल सम्मेलन का आयोजन किया गया. सम्मेलन में प्रस्ताव पारित कर अपने कार्य क्षेत्र में घर-घर जाकर, बदलो सरकार- बदलो बिहार, अभियान चलाकर जनता को संगठित करने का संकल्प लिया. कार्यक्रम की अध्यक्षता पवन कुमार सिंह ने की. कार्यक्रम के अंत में ग्यारह सदस्यीय लोकल कमेटी का गठन किया गया. संबोधित करते हुए पार्टी के जिला सचिव विशेश्वर प्रसाद यादव ने कहा कि 20 वर्षों से बिहार की जनता पर बोझ बन चुकी झूठ, लूट और भ्रष्टाचार के बुनियाद पर चल रही भाजपा, जदयू सरकार को बदलने का समय आ गया है. सरकार की सभी लोगों से की गयी वादा फेल हो चुकी है. सरकारी कार्यालयों में भ्रष्टाचार चरम पर है. गरीब की कोई सुनने वाला नहीं है. रोजगार नहीं मिलने के कारण युवा, सुविधा नहीं मिलने के कारण आत्महत्या कर रहे हैं. कर्ज के जाल में फंसकर महिलाएं भी आत्महत्या करने को मजबूर है. नीतीश कुमार बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने का दावा करते थे. उन्हीं के समर्थन से केंद्र में सरकार चल रही है. लेकिन इस सवाल पर चुप्पी साध लिए हैं. इसलिए इस सरकार को बदले बिना बिहार आगे नहीं बढ़ सकता है. सांप्रदायिक और जातीय तनाव पैदा करके यह सरकार देश को कमजोर कर रही है. बैठक को जिला कमेटी सदस्य राम पारस भारती, सुशीला देवी, राधा कुमारी, सुकूल देवी, रंजना देवी, मीना देवी, फूला देवी, जगिया देवी, आशा देवी, चंद्रावती देवी, मुन्नी देवी आदि ने संबोधित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है