hajipur election news. राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद का आशीर्वाद है महुआ प्रत्याशी मुकेश रौशन को : तेजस्वी
तेजस्वी यादव ने रविवार को वैशाली जिले में किया तूफानी दौरा, पांच विधानसभा क्षेत्रों में की चुनावी सभा
हाजीपुर/ महुआ. मां बाप से बड़ी होती है पार्टी. पार्टी ने महुआ विधानसभा से डा मुकेश रौशन को लालटेन थमाया है. भाई मुकेश रौशन को जीताकर पटना भेजना है ताकि महागठबंधन की सरकार बन सके. ये बातें प्रतिपक्ष के नेता और महागठबंधन के मुख्यमंत्री चेहरा तेजस्वी यादव ने महुआ में कही. महुआ के गांधी मैदान में यहां से राजद प्रत्याशी डा मुकेश रौशन के समर्थन में आयोजित चुनावी सभा को तेजस्वी यादव ने संबोधित किया.
mahua election newsmahnar election news
patepur election newsचुनावी सभा के दौरान तेजस्वी यादव ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद का आशीर्वाद भाई मुकेश रौशन को प्राप्त है. हर व्यक्ति लालू और तेजस्वी बनकर चुनाव में लग जाइए और महुआ विधानसभा से डा मुकेश रौशन को जीताकर पटना भेजिये.
सरकार बनते ही परिवार के एक सदस्य को मिलेगी सरकारी नौकरी
उन्होंने कहा कि परिवर्तन की हवा बह चली है. बदलाव के मूड में लोग है. नई सरकार बनते ही माई-बहिन योजना का लाभ तथा परिवार के एक एक सदस्यों को नौकरी मिलेगी. श्री यादव ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि अब कोई मुद्दा नहीं रह गया, तो वे सिर्फ पुरानी बातें करते हैं. समय के अभाव बताते हुए जनसमूह से पूछ कर मुकेश रौशन को जीत की माला पहनाया. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष नसीम रब्बानी तथा संचालन श्रीकांत यादव ने किया. जनसभा को सतीश गुप्ता, रेखा चौधरी, प्रदीप यादव, मो सरफराज,रूपा प्रसाद के साथ अन्य लोगों ने किया.
महनार में बोले तेजस्वी यादव- रबिन्द्र सिंह को जिताकर महागठबंधन की सरकार बनाएं
महनार. महनार प्रखंड के नारायणपुर डेढ़पुरा स्थित सत्यानंद बाबा के समीप रविवार को महागठबंधन की ओर से विशाल जनसभा आयोजित की गई. इस दौरान नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने राजद प्रत्याशी इं रबिंद्र कुमार सिंह के पक्ष में जोरदार समर्थन मांगा. तेजस्वी यादव ने कहा कि कुछ लोग निर्दलीय बनकर चुनाव लड़ रहे हैं, लेकिन पार्टी से बड़ा कोई नहीं होता. महनार की जनता किसी के बहकावे में नहीं आयेगी. इस बार भी लालटेन की जीत तय है और जनता बदलाव चाहती है. इन्होंने एनडीए पर हमला बोलते हुए कहा कि फैक्ट्री गुजरात में लगती है, लेकिन बेरोजगारी बिहार में बढ़ती है. तेजस्वी ने कहा कि जनता अब ठान चुकी है कि बिहार को पलायन और भ्रष्टाचार से मुक्त कराना है. इन्होंने अपने संबोधन में माई-बहन योजना का भी जिक्र किया और कहा कि सरकार बनने पर महिलाओं के खाते में हर महीने 2500 रुपये दिए जायेंगे. राजद प्रत्याशी इं रबिंद्र कुमार सिंह ने कहा कि वे हमेशा महनार की जनता के साथ रहे हैं और उनकी सेवा ही उनका धर्म है. इन्होंने कहा कि कुछ लोग जनता को भटकाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन जनता अब जागरूक है और इस बार लालटेन की रोशनी हर घर में जलेगी. राजापाकर की कांग्रेस प्रत्याशी प्रतिमा कुमारी दास ने कहा कि इन्होंने अपने क्षेत्र में पांच वर्षों तक लगातार जनता की सेवा की है और आगे भी जनता के बीच रहकर विकास का कार्य करेंगी. कार्यक्रम की अध्यक्षता संत प्रसाद सिंह कुशवाहा ने की, जबकि संचालन अभय कुमार राय और पप्पू कुशवाहा ने संयुक्त रूप से कियामेरी उम्र भले ही कच्ची हो, लेकिन जुबान व नीयत दोनों पक्की : तेजस्वी
पटेढी बेलसर. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने रविवार को वैशाली विधानसभा क्षेत्र के फतहपुर अफजलपुर गांव स्थित ग्रामोदय उच्च विद्यालय के मैदान में राजद प्रत्याशी अजय कुशवाहा के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने एनडीए सरकार पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि बीस वर्षों से सत्ता में रहने के बावजूद जनता को ठोस परिणाम नहीं मिला. अब जनता एक मौका हमें दे, हम बीस महीने में काम कर दिखायेंगे. तेजस्वी यादव ने कहा कि उनकी उम्र भले ही कच्ची हो, लेकिन उनकी जुबान और नीयत दोनों पक्की हैं. इन्होंने वादा किया कि महागठबंधन की सरकार बनने पर नौकरी देंगे. इन्होंने जीविका दीदियों का मानदेय बढ़ाकर 30 हजार रुपये प्रतिमाह करने और राज्य की प्रत्येक महिला के खाते में प्रतिमाह 2500 रुपये देने का वादा किया.नेता प्रतिपक्ष ने मंच से स्पष्ट कहा कि वैशाली विधानसभा क्षेत्र में कोई कन्फ्यूजन में नहीं रहे, उम्मीदवार अजय कुशवाहा हैं, और सभी महागठबंधन दलों के कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर उनके पक्ष में मतदान करने की अपील की. सभा को राजद उम्मीदवार अजय कुशवाहा, प्रमुख मुन्ना राय, मुखिया संघ के अध्यक्ष बीरेंद्र राय, प्रमुख प्रतिनिधि पप्पू महतो, प्रखंड अध्यक्ष रामाशीष राय, रामसागर चौधरी आदि नेताओं ने भी संबोधित किया.
बिहार में हत्याओं का दौर, लेकिन सरकार कुछ भी नहीं कर पा रही : तेजस्वी
लालगंज नगर. बीस सालों की सरकार में वैश्य समाज पर लगातार हमला हो रहा है. प्रतिदिन बिहार में हत्याओं का दौर जारी है. लेकिन सरकार कुछ भी नहीं कर पा रही. हमारी सरकार बनेगी तो सभी अपराधी जेल में होंगे. 20 सालों में बिहार में जितना काम नहीं हुआ, उसे हम 20 महीना में करके दिखायेंगे. ये बातें महागठबंधन के मुख्यमंत्री चेहरा तेजस्वी यादव ने लालगंज के कॉमर्स कालेज में राजद प्रत्याशी शिवानी शुक्ला के समर्थन में आयोजितचुनावी सभा को संबोधित करते हुए कही.इन्होंने कहा कि उन्हें दो बार उप मुख्यमंत्री बनने का मौका मिला. जब पिछली बार कहा था कि दस लाख लोगों को नौकरी दूंगा. तो मेरे चाचा ने कहा था कि अपने बाप के घर से पैसा लाएगा. लेकिन मैंने कम समय में करके दिखाया और लगभग 5 लाख लोगों को विभिन्न विभाग में नौकरियां दी.
इन्होंने कहा कि हमारी पार्टी ने शिवानी शुक्ला के पिता मुन्ना शुक्ला को वैशाली लोकसभा सीट से उम्मीदवार बनाया था तो भाजपा के लोगो ने उन्हें फंसाकर जेल भेज दिया. केंद्र की सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि दिल्ली से बैठकर सरकार को चलाया जा रहा है.सभा को समाजवादी पार्टी के सांसद सनातन पांडे, पूर्व मंत्री शिवचंद्र राम, राजद नेत्री सीमा कुशवाहा,पंक्षीलाल राय, मुखिया संघ अध्यक्ष गणेश राय, वीआईपी के दिनेश सहनी, रामशरीफ सहनी सहित कई ने संबोधित किया.
बीस साल में जो नहीं हुआ वह बीस महीने में कर दिखाएंगे
पातेपुर. जो बीस सालों में नहीं हुआ वह बीस महीने में करके दिखाएंगे. ये बातें रविवार को प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव ने महागठबंधन की ओर से राजद की प्रत्याशी एवं पूर्व विधायक प्रेमा चौधरी के पक्ष में चुनावी जन सभा में कही. इन्होंने कहा कि मोदी जी फैक्ट्री लगाएंगे गुजरात में और वोट लेंगे बिहार में, ऐसा नहीं होगा. इन्होंने नया बिहार बनाने का वादा किया. इन्होंने कहा कि जो कहा वह किया और जो कह थे हैं वह करके दिखाएंगे. इस अवसर पर पूर्व प्रमुख राजनारायण राय, पूर्व जिला पार्षद सीताराम राय के अलावा रामबहादुर पासवान, मो आरजू, जितेंद्र राय, अभिषेक चौधरी, आनंद कुमार चौरसिया, रामनरेश झा, वशिष्ठ महतो, गुड्डू यादव आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
