hajipur news. बाबा गणिनाथ गोविंद भगवान मंदिर के महंत का निधन
गुरुवार की देर शाम 96 वर्षीय महंत नारायण दास का निधन उनके पैतृक गांव पकौली में हो गया
बिदुपुर. बिदुपुर स्थित बाबा गणिनाथ गोविंद भगवान मंदिर के महंत का निधन हो जाने से क्षेत्र में शोक है. गुरुवार की देर शाम 96 वर्षीय महंत नारायण दास का निधन उनके पैतृक गांव पकौली में हो गया. वे 35 वर्षों से मंदिर में पूजा-पाठ कर कर रहे थे. बाबा गणिनाथ गोविंद भगवान न्यास समिति बिदुपुर के सदस्यों ने गहरा शोक व्यक्त किया. समिति के सदस्य विद्यानन्द साह, शशि भूषण प्रसाद, सियाराम साह, मुन्ना कुमार, देवानंद कुमार, प्रेम कुमार, सागर कुमार और मनीष कुमार सहित अन्य लोगों ने शोकाकुल परिवार से मिलकर सांत्वना दी. महंत नारायण दास के पार्थिव शरीर को सम्मानपूर्वक बिदुपुर गणिनाथ मंदिर लाया गया. जहां से उनका अंतिम संस्कार बिदुपुर पलवैया धाम धर्मगाछी में संपन्न हुआ. उनके भतीजे पन्ना लाल साह ने उन्हें मुखाग्नि दिया. महंत नारायण दास एक ज्ञानी और प्रेरक व्यक्ति के रूप में जाने जाते थे. वे समाज परिवर्तन के लिए लोगों को प्रेरित करते थे और पौराणिक कथाएं सुनाते थे. जिन्हें सुनने के लिए बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहते थे. उनके निधन से उनके शुभचिंतकों में गहरा दुख है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
