hajipur news. दुर्गा पूजा को लेकर जिले के 484 स्थानों पर मजिस्ट्रेट व पुलिस पदाधिकारी तैनात

दुर्गा पूजा को लेकर जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन ने सोमवार को शहर में फ्लैग मार्च निकाला, जिसका नेतृत्व डीएम वर्षा सिंह एवं एसपी ललित मोहन शर्मा ने किया

By SHEKHAR SHUKLA | September 29, 2025 8:12 PM

हाजीपुर. दुर्गा पूजा को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट मोड में है. जिले में कुल 484 स्थानों पर मजिस्ट्रेट एवं पुलिस पदाधिकारियों की तैनाती की गई है. वहीं, सभी संवेदनशील स्थानों पर सादे लिबास में भी पुलिस पदाधिकारियों की तैनाती की गयी है. समाहरणालय परिसर में कंट्रोल रूप की स्थापना भी की गयी है. दुर्गा पूजा को लेकर जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन ने सोमवार को शहर में फ्लैग मार्च निकाला, जिसका नेतृत्व डीएम वर्षा सिंह एवं एसपी ललित मोहन शर्मा ने किया.

मालूम हो कि सोमवार को सप्तमी, 30 सितंबर को महाअष्टमी, 01 अक्टूबर को महानवमी एवं 02 अक्टूबर को विजयादशमी है, इसलिए उक्त पर्व को शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने हेतु विशेष चौकसी एवं सतर्कता बरती जा रही है. दुर्गा पूजा के अवसर पर विधि व्यवस्था संधारित रखने हेतु जिले के सभी संवेदनशील स्थलों सहित 484 एवं विधि व्यवस्था संधारण हेतु वरीय पदाधिकारी गश्ती के लिए 09 व विधि व्यवस्था संधारण हेतु 09 दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. उपद्रवी तत्वों एवं गुंडा तत्वों एवं सांप्रदायिक फैलाने वाले तत्वों पर कड़ी निगरानी रखते हुए, आवश्यकता पड़ने पर उनके विरुद्ध तत्काल कार्रवाई करना सुनिश्चित किया जाए.

भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाली झांकी एवं दृश्य नहीं लगाने का कठोर निर्देश

डीएम वर्षा सिंह एवं एसपी ललित मोहन शर्मा द्वारा संयुक्त रूप से बताया गया है कि धार्मिक जुलूसों, पंडालों के लिए दिये जाने वाली लाइसें. में यह शर्त निश्चित रूप से रहे कि ऐसे कोई झांकी अथवा दृश्य (व्यंग्य चित्र सहित) जुलूस में नहीं होगा, जिससे किसी संप्रदाय, जाति, वर्ग अथवा समुदाय की भावनाओं को ठेस पहुंचे अथवा किसी प्रकार की वैमनस्यता उत्पन्न होने की संभावना हो. इसके उल्लंघन की अवस्था में उन व्यक्तियों, जिनके नाम से अनुज्ञप्ति जारी किया गया है, उनके विरुद्ध विधि-सम्मत कठोर कार्रवाई की जाएगी. इसके साथ ही सभी पूजा आयोजकों को कहा गया कि पूजा पंडाल या अन्य स्थल का किसी राजनीतिक प्रचार के लिए प्रयोग न किया जाए, इसके उल्लंघन करने वाले के विरुद्ध आदर्श आचार संहिता के प्रावधानों के तहत कार्रवाई की जाएगी.

सोमवार को ही प्रतिनियुक्ति दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी पहुंचे प्रतिनियुक्त स्थल

डीएम ने कहा कि पुलिस बल एवं दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति 29 सितंबर से 02 अक्टूबर और प्रतिमा विसर्जन तक होगी. इन्होंने सभी प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों को 29 सितंबर के अपराह्न में अपना प्रतिनियुक्ति स्थल ग्रहण कर लेने का निर्देश दिया. साथ ही वे अपने वरीय पदाधिकारियों के आदेश प्राप्त करने के उपरांत ही प्रतिनियुक्त स्थल को छोड़ेंगे. इन्होंने कहा कि सभी अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में विधि-व्यवस्था के वरीय प्रभार में होंगे.

कंट्रोल रूम में रहेंगे वज्रवाहन

दुर्गा पूजा के अवसर पर वैशाली, समाहरणालय के आपदा प्रशाखा के सभागार में 29 सितंबर से 02 अक्टूबर तक जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गयी हैं, जिसका दूरभाष नंबर 06224-260233/34 है. इसके साथ ही पुलिस उपाधीक्षक (रक्षित) को जिला नियंत्रण कक्ष में पर्याप्त संख्या में पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल को प्रतिनियुक्त करने का निर्देश दिया गया तथा अश्रुगैस दस्ता एवं बज्रवाहन तैयारी हालत में जिला नियंत्रण कक्ष में रखेंगे. इसके साथ ही सभी अनुमंडल पदाधिकारी को अपने-अपने अनुमंडल मुख्यालय में एक-एक नियंत्रण कक्ष खोलकर उसमें दंडाधिकारियों एवं कर्मियों की प्रतिनियुक्ति करने का निर्देश दिया गया.

डीएम- एसपी ने सुरक्षा मानकों का लिया जायजा

दुर्गा पूजा शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण माहोल में कराने के को लेकर सोमवार की शाम पूजा के दौरान विधि-व्यवस्था बनाए रखने के लिए फ्लैग मार्च निकाला गया. डीएम वर्षा सिह और एसपी ललित मोहन शर्मा के नेतृत्व में पुलिस अधिकारियों के काफी संख्या में पुलिस के जवान शामिल थे. इस दौरान नखास चौक, राजेंद्र चौक, सुभाषचौक, गुदरी बाजार, अनवरपुर चौक व संपूर्ण हाजीपुर का फ्लैग मार्च किया गया. डीएम- एसपी द्वारा स्वयं सभी व्यवस्थाओं व सुरक्षा मानकों का निरीक्षण किया गया. इस दौरान लोगों डीएम और एसपी ने लोगों से शांति एवं सौहार्दपूर्ण तरीके से पर्व मनाएं जाने की अपील की.

शहर की भीड़ नियंत्रण को लेकर यातायात व्यवस्था में किया गया है बदलाव

दुर्गापूजा के अवसर पर श्रद्धालुओं के शहर में अत्यधिक भीड़ को देखते हुए वैशाली शहरी क्षेत्रान्तर्गत यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालन के लिए हाजीपुर शहरी क्षेत्र में निम्न स्थलों पर चार पहिया/ तीन पहिया , सभी बड़े व व्यावसायिक वाहनों का परिचालन पूर्णतः प्रतिबंधित किया गया है.

– रामाशीष चौक पटना स्वीट्स के सामने शहर की ओर जाने वाले मार्ग पर.

– अंजानपीर से शहर हाजीपुर की ओर आने वाले मार्ग पर.

– मड़ई चौक से सुभाष चौक जाने वाले मार्ग पर.

– सुभाष चौक से राजेंद्र चौक जाने वाले मार्ग पर.

– राजेंद्र चौक से गुदरी बाजार एवं कचहरी रोड जाने वाले मार्ग पर.

– चौहट्टा चौक से मस्जिद चौक जाने वाले मार्ग पर.

– नखास चौक से त्रिमूर्ति चौक एवं मस्जिद चौक जाने वाले मार्ग पर.

– गांधी चौक से कचहरी रोड एवं अस्पताल रोड जाने वाले मार्ग पर.

– यादव चौक से राजेंद्र चौक जाने वालेमार्ग पर.

– कारगिल चौक से यादव चौक जाने आनेवाले मार्ग पर.

– मस्जिद चौक से थाना चौक आने वाले मार्ग पर.

– जौहरी बाजार से त्रिमूर्ति चौक आने वाले मार्ग पर.

– अनवरपुर चौक से रामाशीष चौक आने वाले मार्ग पर.

– रामबालक चौक से यादव चौक जाने वाले मार्ग पर.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है