hajipur news. मां वैष्णो देवी सेवा समिति करायेगी सामूहिक विवाह

27 मई तक पंजीकरण, आठ जून को होगा विवाह, इसमें बिहार के किसी भी जिले के जोड़े हो सकते हैं शामिल

By Shashi Kant Kumar | May 19, 2025 10:42 PM

हाजीपुर. समाज में बदलाव की बयार जब सेवा और समर्पण से बहती है, तो उसका स्वरूप पर्व जैसा होता है. ऐसा ही एक आयोजन मां वैष्णो देवी सेवा समिति करने जा रही है. सामाजिक सरोकारों की शृंखला में एक विवाह ऐसा भी के 13वें संस्करण का आयोजन 8 जून को होगा. इसके तहत समिति 51 वर-वधुओं का दहेज रहित सामूहिक विवाह कराएगी. यह एक ऐसा आयोजन है जहां रिश्तों की नींव दहेज नहीं, बल्कि समानता-सम्मान और स्नेह पर रखी जाएगी. विवाह के लिए वर-वधुओं का रजिस्ट्रेशन 27 मई तक होगा. इसमें बिहार के किसी में जिले के जोड़े शामिल हो सकते हैं.

समिति के आलोक आजाद एवं कार्यक्रम संयोजक कन्हैया अग्रवाल ने बताया कि इस वैवाहिक उत्सव में राज्यपाल, मुख्यमंत्री एवं अन्य गणमान्य अतिथियों को आमंत्रित किया गया है. विवाह संस्कार पटना में एक कार्यक्रम स्थल पर पारंपरिक विधि-विधान से संपन्न होंगे, जहां दोनों पक्षों के परिजन उपस्थित रहेंगे. विवाह समारोह के लिए 16 हजार वर्ग फीट का विशाल पंडाल बनाया जा रहा है. विवाह में सम्मिलित प्रत्येक जोड़े को आवश्यक घरेलू सामग्री भी उपहार स्वरूप दी जाएगी. इस संबंध में आलोक आजाद ने बताया कि इसमें शामिल होने के लिए इच्छुक जोड़े 27 मई तक पंजीकरण करा सकते हैं. लड़के की उम्र न्यूनतम 21 वर्ष और लड़की की 18 वर्ष होना अनिवार्य है. उम्र प्रमाणपत्र के रूप में मैट्रिक का सर्टिफिकेट अनिवार्य है. यदि किसी के पास यह उपलब्ध नहीं हो तो उन्हें नोटरी शपथ-पत्र तथा ग्राम पंचायत के मुखिया से प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा. पंजीकरण के लिए मोबाइल नंबर 9931158774, 9835093400 एवं 9128476595 पर संपर्क किया जा सकता है.

बच्चों के लिए विशेष पहल

इस वर्ष के आयोजन को स्पाइनल कार्ड इंज्यूरी से पीड़ित बच्चों को समर्पित किया गया है. आलोक आजाद ने बताया कि ऐसे बच्चों के लिए चिकित्सा सुविधाओं की विशेष व्यवस्था की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है