वाहन जांच के दौरान शराब बरामद, धंधेबाज फरार

महिसौर थाना पुलिस ने वाहन चेकिंग अभियान के दौरान बीते रात्रि थाना क्षेत्र के एनएच 322 पर कल्याणी चौक के समीप से एक बाइक की डिक्की से आठ बोतल अंग्रेजी शराब बरामद किया है. जबकि रात्रि के अंधेरा का लाभ उठाकर बाइक सवार शराब धंधेबाज बाइक छोड़कर भाग निकला

By DEEPAK MISHRA | October 7, 2025 9:40 PM

जंदाहा. महिसौर थाना पुलिस ने वाहन चेकिंग अभियान के दौरान बीते रात्रि थाना क्षेत्र के एनएच 322 पर कल्याणी चौक के समीप से एक बाइक की डिक्की से आठ बोतल अंग्रेजी शराब बरामद किया है. जबकि रात्रि के अंधेरा का लाभ उठाकर बाइक सवार शराब धंधेबाज बाइक छोड़कर भाग निकला. इस मामले में महिसौर थाना के सहायक अवर निरीक्षक लक्ष्मण सिंह ने प्राथमिकी दर्ज की है. बरामद अंग्रेजी शराब एवं बाइक को जब्त कर लिया गया है. दो आरोपितों को पुलिस ने पकड़ा लालगंज. लालगंज और करताहा थाना की पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में दो लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. जानकारी अनुसार लालगंज थाना क्षेत्र के एतवारपुर सिसौला बाजार में शराब बेचे जाने के गुप्त सूचना पर लालगंज एएलटीएफ प्रभारी उमाशंकर मांझी ने छापेमारी कर सात लीटर देशी शराब के साथ कैलाश महतो को गिरफ्तार किया है. वही दूसरी ओर करताहा थाना में मारपीट के मामले में दर्ज कांड के अभियुक्त जगदीशपुर निवासी हरिकांत सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. करताहा थानाध्यक्ष एवं लालगंज थानाध्यक्ष ने बताया की दोनों आरोपित को मंगलवार को न्यायिक हिरासत में भेजा दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है