hajipur news. साइकिल से घर लौट रहे मजूदर की सड़क हादसे में मौत

दिनेश राम अकबरमलाही गांव के वार्ड नंबर-10 निवासी विगन राम का पुत्र था. हादसे की सूचना मिलते ही परिजनों में कोराहम मच गया. सूचना पर पहुंची सराय थाना की पुलिस ने सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया

By Prabhat Khabar News Desk | February 20, 2025 5:25 PM

सराय. सराय थाना क्षेत्र के सराय-बेंलकुंडा मार्ग पर अकबरमलाही गांव की डालडा फैक्ट्री के समीप बुधवार की देर शाम सड़क हादसे में एक मजदूर की मौत हो गयी. मृतक दिनेश राम अकबरमलाही गांव के वार्ड नंबर-10 निवासी विगन राम का पुत्र था. हादसे की सूचना मिलते ही परिजनों में कोराहम मच गया. सूचना पर पहुंची सराय थाना की पुलिस ने सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया.

बुधवार की देर शाम दिनेश मजदूरी कर साइकिल से अपने घर लौट रहा था. घर लौटने के दौरान जैसे ही वह सराय-बेलकुंडा मार्ग पर अकबरमलाही गांव स्थित डालडा फैक्ट्री के समीप पहुंचा कि किसी अज्ञात वाहन ने उसे धक्का मार दिया. इस घटना में वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. हादसे के बाद उधर से गुजर रहे कुछ लोगों की नजर उस पर पड़ी. हादसे की सूचना पर आसपास के लोग मौके पर जुट गये. घटना की सूचना मिलते ही परिजन भी मौके पर पहुंचे और उसे लेकर सदर अस्पताल के लिए रवाना हुए, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी. घटना की सूचना पुलिस को दी गयी. सूचना पर पहुंची सराय थाना की पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है