hajipur news. छठ पर मुंबई से घर लौट रहे मजदूर की ट्रेन से गिरकर मौत

मृतक संतोष कुमार अररिया जिले के कुंडवा चैनपुर थाना क्षेत्र के समनपुर गांव निवासी चंद्रिका राय का पुत्र था

By SHEKHAR SHUKLA | October 24, 2025 7:06 PM

हाजीपुर

. हाजीपुर-सोनपुर रेल खंड के पुराने गंडक पुल के समीप शुक्रवार की सुबह ट्रेन से गिरकर एक मजदूर गंभीर रूप से जख्मी हो गया. लोगों ने घटना की सूचना डायल 112 को दी. सूचना पाकर पहुंची पुलिस घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल ले गयी, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. मृतक संतोष कुमार अररिया जिले के कुंडवा चैनपुर थाना क्षेत्र के समनपुर गांव निवासी चंद्रिका राय का पुत्र था. मृतक के पास मिले फोन से पुलिस ने घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दी. इस संबंध में मृतक के भाई जितेंद्र कुमार ने बताया कि पिछले कुछ सालों से संतोष मुंबई में रह कर मजदूरी करता था. छठ पर घर लौट रहा था. बुधवार की देर शाम मुंबई से ट्रेन से चला था. गुरुवार की देर शाम उसने घर पर फोन से बात की थी. सुबह फोन पर सूचना मिली थी कि ट्रेन से गिर कर संतोष गंभीर रूप से जख्मी हो गया है. घटना की जानकारी मिलते ही पिता व घर के अन्य सदस्य आनन-फानन में सदर अस्पताल पहुंचे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है