Hajipur News : जेसीबी से खोदे गड्ढे में डूबने से मजदूर की मौत

काजीपुर थाना क्षेत्र के अड़रा गांव निवासी एक मजदूर की मंगलवार को पहेतिया चंवर में जेसीबी से खोदे गये गहरे गड्ढे में डूबने से मौत हो गयी. मृतक की पहचान अड़रा गांव निवासी देवकरण मांझी के 43 वर्षीय पुत्र राजेश्वर मांझी के रूप में की गयी.

By SHAH ABID HUSSAIN | April 8, 2025 10:50 PM

हाजीपुर काजीपुर थाना क्षेत्र के अड़रा गांव निवासी एक मजदूर की मंगलवार को पहेतिया चंवर में जेसीबी से खोदे गये गहरे गड्ढे में डूबने से मौत हो गयी. मृतक की पहचान अड़रा गांव निवासी देवकरण मांझी के 43 वर्षीय पुत्र राजेश्वर मांझी के रूप में की गयी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. जानकारी के अनुसार, राजेश्वर मांझी अपने गांव के अन्य मजदूरों के साथ गेहूं कटाई के लिए पास के गांव पहेतिया भटंडी चंवर गया था. इसी दौरान दोपहर में वह शौच के लिए चंवर के समीप स्थित जेसीबी से खोदे गये एक गहरे गड्ढे के पास गया, जहां अचानक उसका पैर फिसल गया और वह करीब 20 फुट गहरे पानी में गिर गया. काफी देर तक उसके वापस नहीं लौटने पर साथी मजदूरों ने उसकी तलाश शुरू की. इसी दौरान लोगों की नजर पानी में तैरते उसके कपड़ों पर पड़ी. स्थानीय लोगों ने जब उसे पानी से बाहर निकाला, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. घटना की सूचना मिलते ही काजीपुर थाना अध्यक्ष रूपेश कुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल, हाजीपुर भेज दिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि इस संबंध में अभी तक कोई लिखित आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है. आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जायेगी. उधर, घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मचा हुआ है. राजेश्वर मांझी मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है