hajipur news. आतंकी हमले में विरोध में क्षत्रिय महासभा ने निकाली मशालयात्रा

यात्रा पटेल चौक से आंबेडकर चौक तक निकाली गयी, यात्रा में शामिल लोगों ने पाकिस्तान के खिलाफ जमकर नारेबाजी की

By Shashi Kant Kumar | April 26, 2025 6:50 PM

महनार. जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ने महनार में मशाल आक्रोश यात्रा निकालकर अपना रोष प्रकट किया. महासभा के प्रदेश अध्यक्ष जय सिंह राठौड़ राय के नेतृत्व में यह यात्रा पटेल चौक से आंबेडकर चौक तक निकाली गयी. यात्रा में शामिल लोगों ने पाकिस्तान के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. प्रदर्शनकारियों ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ और सेना प्रमुख जनरल मुनीर के विरुद्ध भी नारेबाजी की. महासभा के प्रदेश अध्यक्ष जय सिंह राठौड़ ने कहा कि पाकिस्तान भारत के धैर्य की परीक्षा न लें. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के समर्थन से आतंकियों ने जिस प्रकार पर्यटकों की हत्या की है, उसका परिणाम उसे भुगतना होगा. सभा के समापन पर पहलगाम हमले में मारे गए लोगों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गयी. इस अवसर पर विवेक कुमार सिंह, नीरज कुमार सिंह, किशन शर्मा, अविनाश कुमार, भूषण कुमार सिंह, धीरज कुमार सिंह, हर्ष राज, सचिन कुमार, आनंद कुमार, रौशन कुमार, अंकित कुमार, आकाश कुमार, कुंदन कुमार आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है