hajipur news. कलयुग का पंच व दानवीर कर्ण का हुआ मंचन

संस्था के कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति से दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया

By Shashi Kant Kumar | November 10, 2025 10:17 PM

हाजीपुर. नगर के जढ़ुआ, चिकनौटा में लक्ष्मी नाट्य मंच की ओर से दिवसीय नाट्य महोत्सव आयोजित किया गया. नाट्य महोत्सव के पहले दिन कलयुग का पंच नाटक का मंचन किया गया. संस्था के कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति से दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया. नाटक में एक पंच गलत तरीके से एक मामले में अपना फैसला देता है. बाद में जब एक घटना में वह स्वयं शामिल होकर पकड़ा जाता है तो वह उसी का विरोध करने लगता है, लेकिन उसमें वह सफल नहीं हो पाता है. संजीव कुमार उर्फ ठाकुर लिखित इस नाटक में दीप नारायण अकेला, धर्मेंद्र कुमार, सुमन कुमार, मोनू कुमार समेत अन्य कलाकार शामिल थे. मंच संचालन विट्ठलनाथ सूर्य ने किया. कलाकारों की सज्जा गिरधारी पंडित, सुबोध कुमार, मनीष कुमार ने की. नाटक में गीत और पार्श्व संगीत की प्रस्तुति गुड्डू कुमार ने दी.

नाट्य महोत्सव के दूसरे दिन नाटक दानवीर कर्ण का मंचन किया गया. अरुण कुमार लिखित इस नाटक में धृतराष्ट्र, कृष्ण, कर्ण, युधिष्ठिर, शकुनी, द्रौपदी, कुंती और अर्जुन का किरदार निभाने वाले कलाकारों ने अपने अभिनय से दर्शकों को प्रभावित किया. नाटक का निर्देशन राजेश्वर राय ने किया. संस्था के कलाकारों ने हास्य-व्यंग्य की प्रस्तुति की. नाट्य समारोह के समापन पर वार्ड नंबर 40 के पार्षद ने कलाकारों को सम्मानित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है