hajipur news. सात लाख के आभूषण व ढाई लाख नकद की चोरी

सराय थाना क्षेत्र के अख्तियारपुर पढेढा में हुई वारदात, अज्ञात चोरों पर मामला दर्ज

By SHEKHAR SHUKLA | September 27, 2025 8:10 PM

हाजीपुर. सराय थाना क्षेत्र के अख्तियारपुर पढेढा स्थित एक बंद घर का ताला काट कर दो लाख पचास हजार नगद व सोने- चांदी के आभूषण सहित 10 लाख रुपये के सामान लेकर चोर फरार हो गये. लोगों ने सुबह घर का टूटा ताला देख घटना की सूचना गृहस्वामी को दी. गृहस्वामी विपिन कुमार ने थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कराया. प्राथमिकी में उन्होंने बताया कि वे अपने परिवार के साथ पटना रहते हैं. 25 सितंबर गुरुवार को ग्रामीणों ने फोन से सूचना दी कि मेन गेट में लगा ताला टूटा है. सूचना मिलते ही वे पैतृक घर पर पहुंचे. मेन गेट व अंदर के सभी कमरे में लगा ताला टूटा देख उनके होश उड़ गए. आलमीरा में रखी सोने की दो चेन, सोने की दो अंगूठी, दो पीस सोने का कंगन, सोने की एक कान बाली, चांदी का कटोरी और ढाई लाख रुपये गायब थे. गायब सोने चांदी के आभूषण की कीमत लगभग सात लाख रुपये थी. घर में हुई चोरी की घटना के बाद गृहस्वामी ने घर में लगी सीसीटीवी कैमरे में जब खंगाला तो उसमें चोरी की घटना की कुछ फुटेज कैद हो गयी थी. रात लगभग दस बजे के आसपास दो लोग घर के अंदर घुसे थे तथा दो लोग मेरे घर के बाहर रेकी कर रहे बदमाशों की फुटेज कैद हो गयी थी. सीसीटीवी फुटेज में आरोपित की तस्वीर देख पुलिस ने प्राथमिकी कर ली है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है