hajipur news. ज्वेलरी दुकानदार से मारपीट, एक आरोपित गिरफ्तार

बिदुपुर थाना क्षेत्र के मायाराम हाट के समीप हुई मारपीट, लोगों ने बदमाश को दबोचा

By Shashi Kant Kumar | October 21, 2025 10:55 PM

बिदुपुर. थाना क्षेत्र के मायाराम हाट के समीप मंगलवार की दोपहर एक ज्वेलर्स दुकानदार के साथ बदमाशों ने मारपीट शुरू कर दी. दुकानदार के साथ हो रही मारपीट होते देख आसपास के लोग जुट गए. स्थानीय लोगों की मदद से एक के बदमाश को लोगों ने पकड़ लिया, जबकि उसका एक साथी भाग निकला. इधर घटना की सूचना पाकर पहुंची बिदुपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंच कर पकड़े गये बदमाश को पूछताछ के बाद थाना लेकर आयी.

इस संबंध में ज्वेलर्स दुकानदार सुधीर कुमार ने बताया कि दोपहर दो अज्ञात व्यक्ति दुकान में आये थे.उन्होंने सोने का एक लॉकेट समेत कुछ सामान गिरवी रखने की बात कही, जब दुकानदार द्वारा सामान गिरवी रखने से मना किया तो वे लोग दुकानदार के साथ गाली-गलौज करने लगे. जब दुकानदार ने इसका विरोध किया तो वे लोग दुकानदार से मारपीट शुरू कर दी. इस दौरान उन्होंने दुकानदार को जान से मारने की धमकी भी दी. दुकानदार के साथ मारपीट होते देख आसपास के लोग जुट गए. स्थानीय लोगो की मदद से एक बदमाश को लोगों ने पकड़ लिया, जबकि उसका एक साथी भाग निकला.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है