दुकान से दस लाख की ज्वेलरी और नकद की लूट

वैशाली थाना क्षेत्र के मदरना चौक स्थित एक ज्वेलरी एवं बर्तन दुकान में शनिवार को बेखौफ अपराधियों ने फिल्मी अंदाज में लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दिया. बाइक सवार तीन बदमाश दुकान पर पहुंचे थे, इसमें से दो दुकान में घुसे और व्यवसायी एवं इनके बेटे के बंधक बना लिया. बंधक बनाने के बाद बदमाशों ने लगभग 10 लाख रुपये के आभूषण एवं नकदी लूट लिया.

By DEEPAK MISHRA | November 22, 2025 9:38 PM

वैशाली. वैशाली थाना क्षेत्र के मदरना चौक स्थित एक ज्वेलरी एवं बर्तन दुकान में शनिवार को बेखौफ अपराधियों ने फिल्मी अंदाज में लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दिया. बाइक सवार तीन बदमाश दुकान पर पहुंचे थे, इसमें से दो दुकान में घुसे और व्यवसायी एवं इनके बेटे के बंधक बना लिया. बंधक बनाने के बाद बदमाशों ने लगभग 10 लाख रुपये के आभूषण एवं नकदी लूट लिया. इस संबंध में मां वैष्णवी ज्वेलर्स एवं बर्तन भंडार के दुकानदार श्रवण साह ने बताया कि शनिवार की दोपहर में अपने पुत्र के साथ दुकान में ग्राहक को सामान दिखा रहे थे. इसी दौरान लालगंज की ओर से एक बाइक सवार तीन लोग दुकान के सामने आकर रुक गये. इसी बीच एक युवक बाइक पर ही बैठा रहा. वहीं बाइक से उतरे दो लोगों ने हथियार निकाल लिया और दुकान के अंदर घुस गये. दुकान के अंदर प्रवेश करते ही बदमाशों ने दुकानदार को बंधक बनाकर लूटपाट शुरू कर दी. जिसका विरोध करने पर बदमाशों ने दुकानदार श्रवण साह और उनके पुत्र रोहित कुमार के साथ गाली-गलौज कर मारपीट कर करीब 70 से 80 हजार रुपये नकद और लगभग 10 लाख रुपये के सोना चांदी के आभूषण लेकर फरार हो गया. दुकान से बाहर निकलते ही दोनों बदमाशों ने दुकान का शटर लगा दिया और बाइक से जतकौली घाट की ओर भाग निकले. हो हल्ला होने पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गयी. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने पीछा भी किया, लेकिन अपराधी हाथ नहीं आए. सूचना मिलते ही सदर टू एसडीपीओ गोपाल मंडल, लालगंज सर्किल इंस्पेक्टर सुभाष प्रसाद, बेलसर थाना अध्यक्ष प्रवीण कुमार, वैशाली थाना सहित बड़ी संख्या में पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस टीम ने घटना स्थल और आसपास के क्षेत्रों में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगालना शुरू कर दिया है. मदरना चौक जैसे भीड़भाड़ वाले क्षेत्र में दिनदहाड़े हुई इस बड़ी लूट की घटना से स्थानीय व्यापारियों में दहशत फैल गई है. इस संबंध में डीएसपी गोपाल मंडल ने बताया कि दुकानदार ने तीन अपराधियों द्वारा लूट की पुष्टि की है. नगद राशि की जानकारी स्पष्ट है, लेकिन स्वर्ण आभूषणों की सटीक मात्रा को लेकर अभी स्पष्टता नहीं है. इन्होंने बताया कि तकनीकी जांच तेज कर दी गई है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है