hajipur news. जीविका दीदियों ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली
दीदियों व शिक्षकों ने पंचायत के विभिन्न गांव तथा टोले-मुहल्ले का भ्रमण कर मतदाताओं को शत प्रतिशत मतदान के प्रति जागरूक किया
महुआ. महुआ प्रखंड क्षेत्र की रामपुर चंद्रभान उर्फ डगरु पंचायत में जीविका दीदियों ने शिक्षकों के सहयोग से मतदाता जागरूकता रैली निकाली. इस दौरान शत प्रतिशत मतदान को लेकर मतदाताओं को जागरूक किया गया. जानकारी के अनुसार डीएम के निर्देश पर संत कबीर उच्च विद्यालय नीलकंठपुर परिसर से मंगलवार को मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई. प्रभारी प्राचार्य अजीत कुमार तथा अशर्फी दास के संयुक्त नेतृत्व में निकाली गई जागरूकता रैली में जीविका दीदियों व शिक्षकों ने पंचायत के विभिन्न गांव तथा टोले-मुहल्ले का भ्रमण कर मतदाताओं को शत प्रतिशत मतदान के प्रति जागरूक किया. इस मौके पर ममता कुमारी, संध्या कुमारी सिंह, रूबी देवी, मंजू देवी, आशा देवी, विमला देवी के सहित अन्य लोग शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
