hajipur news.वार्ड सदस्य से सोने की जीतिया व छह हजार की छिनतई, एक आरोपित गिरफ्तार

पीड़िता की पहचान देसरी थाना क्षेत्र की सुल्तानपुर पंचायत के वार्ड 15 की सदस्य सुनीता देवी के रूप में हुई है

By Shashi Kant Kumar | September 12, 2025 11:01 PM

महनार. महनार थाना क्षेत्र के गंगा रोड के समीप शुक्रवार को उचक्कों ने एक महिला से सोने की जीतिया और छह हजार रुपये नगद छीन कर फरार हो गए. बदमाशों ने घटना को जब अंजाम दिया तब महिला बाजार में पर्व-त्योहार की खरीदारी को लेकर आयी थी. पीड़िता की पहचान देसरी थाना क्षेत्र की सुल्तानपुर पंचायत वार्ड 15 निवासी एवं पंचायत की वार्ड सदस्य सुनीता देवी, पति लाला राय के रूप में हुई है.

जानकारी के अनुसार सुनीता देवी गंगा रोड स्थित बाजार में जीतिया का धागा गुंथवाने आयी थी. पीड़िता जीतिया और रुपये पर्स में रख कर पर्स को पॉलिथिन में रख बाजार आयी थी. इसी दौरान उचक्कों ने पालिथिन फाड़कर पर्स लेकर लेकर फरार हो. महिला के शोर मचाने की आवाज सुन जुटे स्थानीय लोगों की सूझबूझ से एक महिला को मौके पर ही पकड़ लिया गया. सूचना मिलने पर महनार थाना पुलिस त्वरित कार्रवाई करते हुए वहां पहुंची और पकड़ी गई महिला को हिरासत में लेकर थाने ले आई. पूछताछ में यह बात सामने आई कि इस वारदात को तीन सदस्यीय गिरोह ने अंजाम दिया है. फिलहाल पुलिस अन्य फरार आरोपियों की तलाश में जुटी है. बाजार में हुई इस वारदात से लोगों में दहशत का माहौल है. स्थानीय नागरिकों का कहना है कि त्योहार के समय बढ़ी हुई भीड़ का फायदा उठाकर आपराधिक तत्व सक्रिय हो जाते हैं. ऐसे में पुलिस गश्त और सतर्कता बढ़ाना बेहद जरूरी है, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं पर रोक लग सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है