hajipur news. चेहराकला में बीस सूत्री कार्यालय का जदयू प्रदेश अध्यक्ष ने किया उद्घाटन
मौके पर उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि विश्वास है कि यह कार्यालय विकास योजनाओं के प्रखंड स्तर पर प्रभावी, समयबद्ध और पारदर्शी क्रियान्वयन में अहम भूमिका निभायेगा
चेहराकला. प्रखंड मुख्यालय परिसर में नवनिर्मित जनप्रतिनिधि भवन में गुरुवार को प्रखंड स्तरीय कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति बीस सूत्री के अध्यक्ष कक्ष का विधिवत उद्घाटन किया गया. कार्यालय का फीता काटकर जदयू के प्रदेश अध्यक्ष सह राज्य कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति के उपाध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने किया. इस मौके पर उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि हमें विश्वास है कि यह कार्यालय विकास योजनाओं के प्रखंड स्तर पर प्रभावी, समयबद्ध और पारदर्शी क्रियान्वयन में अहम भूमिका निभायेगा. प्रखंड स्तरीय कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति का मुख्य उद्देश्य योजनाओं को मानक अनुरूप धरातल पर उतारने एवं उन योजनाओं के बारे में जनहित जानकारी देते हुए जन समस्याओं का सही तरीके से निदान कराने का सफल जरिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
