hajipur news. शहर के कई इलाकों में लगा जाम, घंटों रेंगते रहे वाहन
लोगों का कहना है कि शहर के चौक-चौराहों पर मनमाने ढंग से वाहन खड़े कर देने से रोजाना जाम की स्थिति बन जाती है
हाजीपुर. शहर में अतिक्रमण और अवैध पार्किंग के कारण लगने वाले भीषण जाम से आम लोगों और व्यवसायियों की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. सोमवार को शहर के कई इलाकों में जाम ने लोगों की रफ्तार रोक दी. राजेंद्र चौक, गुदरी रोड, कचहरी रोड, गांधी चौक, यादव चौक, सुभाष चौक, बुद्ध मूर्ति चौक और अस्पताल रोड, हर जगह वाहन घंटों तक रेंगते रहे.
राजेंद्र चौक से सुभाष चौक और गुदरी रोड तक जाम इस कदर था कि पैदल चलना भी कठिन हो गया. वहीं ड्यूटी पर मौजूद पुलिसकर्मी जाम की भयावहता के बावजूद मूकदर्शक बने रहे. लोगों का कहना है कि शहर के चौक-चौराहों पर मनमाने ढंग से वाहन खड़े कर देने से रोजाना जाम की स्थिति बन जाती है. शहर में पार्किंग की कोई व्यवस्थित व्यवस्था नहीं हैं. ठेले-खोमचे वालों का कब्जा स्थिति को और बिगाड़ देता है.अस्पताल जाने वाले मरीज भी जाम में फंसे
स्थानीय लोगों ने बताया कि गांधी चौक पर ई-रिक्शा चालकों और सब्जी विक्रेताओं की मनमानी से लोगों को सबसे अधिक परेशानी झेलनी पड़ती है. सदर अस्पताल जाने में भी काफी समय लग जाता है. कई बार गंभीर मरीजों की एम्बुलेंस तक घंटों जाम में फंसी रहती है. लोगों का कहना है कि बीच-बीच में चलने वाले औपचारिक अतिक्रमण विरोधी अभियान से कोई स्थायी सुधार नहीं होता.उत्पाद विभाग की गाड़ी से लगा जाम
सोमवार की सुबह अस्पताल रोड पर उत्पाद विभाग की एक गाड़ी काफी देर तक सड़क पर खड़ी रही, जिससे थाना चौक तक वाहनों की लंबी कतार लग गई. बाइक सवार तो किसी तरह निकल गये, लेकिन चारपहिया वाहनों को काफी मशक्कत करनी पड़ी. स्थानीय लोगों के अनुसार, ऐसी स्थिति लगभग रोज बनी रहती है.फुटपाथ पर कब्जा और अवैध पार्किंग मुख्य कारण
शहर के फुटपाथों पर दुकानदारों ने सामान सजाकर कब्जा कर रखा है. वहीं खरीदार सड़कों के दोनों किनारों पर अपने वाहन खड़े कर देते हैं. यदि चारपहिया वाहन गुदरी रोड, सुभाष चौक या गांधी चौक तक पहुंच जाएं तो स्थिति और भयावह हो जाती है.प्रशासन ने रामाशीष चौक से स्टेशन चौक, गांधी चौक होते हुए त्रिमूर्ति चौक तक क्षेत्र को नो वेंडिंग जोन घोषित किया था, लेकिन सख्ती के बावजूद ठेले और टेंपो चालकों की वापसी ने इस पहल को निष्प्रभावी बना दिया है।
चुनाव बाद अतिक्रमण हटाओ अभियान
जाम की समस्या से निपटने के लिए सभी प्रमुख चौक-चौराहों पर ट्रैफिक जवानों की तैनाती की गई है. लेन ड्राइविंग की समझ न होने और पार्किंग की कमी के कारण जाम लगता है. फिलहाल चुनाव कार्यों में पुलिस बल की कमी है. चुनाव बाद अतिक्रमण के खिलाफ अभियान फिर शुरू किया जाएगा।अजय मिश्रा, यातायात थानाध्यक्ष
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
