hajipur news. पूजा पंडाल के लिए लाइसेंस लेना अनिवार्य
सद्भाव मंडप भवन परिसर में दुर्गा पूजा को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने को लेकर शांति समिति की बैठक हुई
चेहराकला. प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित सद्भाव मंडप भवन परिसर में दुर्गा पूजा को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने को लेकर शांति समिति की बैठक कटहरा थाना पुलिस के द्वारा आयोजित की गयी. जिसमें कटहरा थाना क्षेत्र के स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं पूजा समिति के सदस्य के बीच बैठक की गयी. बैठक की अध्यक्षता कते हुए कटहरा थानाध्यक्ष संजीव कुमार दुबे ने कहा कि पूजा समिति से हर हाल में लाइसेंस लेने की अपील की. वहीं असामाजिक तत्वों पर पैनी नजर बनाते हुए प्रशासन को सूचना देने और सहयोग करने की चर्चा करते हुए किसी भी तरह के अफवाहें से बचने की सलाह दी गई है. इस दौरान बताया गया कि प्रशासन की ओर से डीजे बजाने पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाया है. पंडालों में सीसीटीवी कैमरा लगाना अनिवार्य किया गया हैं. पंडालों में आगजनी जैसे घटनाओं से बचाव हेतु आवश्यक सामग्री की व्यवस्था रखने पर बल दिया गया. इस मौके पर कटहरा थाना के एसआई जगरनाथ ठाकुर, महेश कुमार, पूर्व व्यापार मंडल अध्यक्ष अशोक राय, उपप्रमुख प्रतिनिधि प्रभात कुमार उर्फ बुंदेल, मुखिया सह पैक्स अध्यक्ष शंभुशरण राय, पूर्व मुखिया दरोगा राय, अशोक कुमार राय, पंचायत समिति सदस्य गणेश राय, पवन कुमार यादव, रवि भूषण कुमार, मुखिया प्रतिनिधि मनोज यादव, सकल राय, लालदेव कुशवाहा, सुमंत भगत, हरेन्द्र राय समेत अन्य लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
