एसडीएम के साथ बैठक में उठाया घटतौली का मुद्दा

महुआ अनुमंडल अनुश्रवण समिति की बैठक सोमवार को एसडीएम किसलय कुशवाहा की अध्यक्षता में हुई, इसमें जिला पार्षद, विधायक प्रतिनिधि, सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी (एमओ) व एजीएम उपस्थित रहे

By Shashi Kant Kumar | June 16, 2025 11:24 PM

महुआ. महुआ अनुमंडल अनुश्रवण समिति की बैठक सोमवार को एसडीएम किसलय कुशवाहा की अध्यक्षता में हुई. बैठक में जिला पार्षद, विधायक प्रतिनिधि, सभी प्रखंडों के प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी (एमओ) एवं एजीएम महुआ उपस्थित रहे. बैठक में जन वितरण प्रणाली से संबंधित अनेक महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की गई. कुछ सदस्यों द्वारा यह बताया गया कि कुछ डीलर लाभुकों से तीन माह तक अंगूठा लगवाकर केवल दो माह का ही अनाज वितरण कर रहे हैं. वहीं, घटतौली की समस्या भी उजागर की गई. इस संदर्भ में एजीएम द्वारा बताया गया कि अरवा चावल के उठाव में कठिनाई हो रही है. इस पर एसडीओ द्वारा स्पष्ट निर्देश दिया गया कि उठाव की जिम्मेदारी निर्धारित रोस्टर के अनुसार एजीएम की है और उन्हें डीएसडी ट्रांसपोर्टर्स को अनुशासन में रखते हुए सभी डीलरों को समय से एवं उचित मात्रा में अनाज उपलब्ध कराना अनिवार्य है.एसडीओ ने सभी एमओ को यह निर्देशित किया गया कि वे अपने-अपने क्षेत्र के डीलरों द्वारा किसी भी प्रकार की घटतौली न होने दें, लाभुकों से नियमित रूप से फीडबैक लें, और किसी भी प्रकार की अनियमितता की सूचना शीघ्र अनुमंडल कार्यालय को दें. बैठक में यह भी स्पष्ट किया गया कि यदि शिकायतें सत्य पाई जाती हैं तो संबंधित एमओ एवं एजीएम के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है