घायल युवक की इलाज के दौरान मौत
राजापाकर प्रखंड के राजापाकर बाजार के समीप बाइक की ठोकर से घायल युवक की सोमवार की सुबह पीएमसीएच में इलाज के दौरान मौत हो गयी. मृतक नीतेश कुमार राजापाकर थाना क्षेत्र के उतरी पंचायत के वार्ड नंबर 13 निवासी मनोज दास का पुत्र था. इधर मृतक के घर पर मौत की सूचना मिलते ही घर पर कोहराम मच गया.
राजापाकर. राजापाकर प्रखंड के राजापाकर बाजार के समीप बाइक की ठोकर से घायल युवक की सोमवार की सुबह पीएमसीएच में इलाज के दौरान मौत हो गयी. मृतक नीतेश कुमार राजापाकर थाना क्षेत्र के उतरी पंचायत के वार्ड नंबर 13 निवासी मनोज दास का पुत्र था. इधर मृतक के घर पर मौत की सूचना मिलते ही घर पर कोहराम मच गया. इस संबंध में मृतक के परिजनों ने बताया कि बीते 5 सितंबर नीतेश घर से किसी काम के लिए बाजार गया था. इसी दौरान राजापाकर बाजार के समीप एक बाइक ठोकर से युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया था. घटना के बाद उसे इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां उसकी हालत गंभीर देख परिजन उसे पीएमसीएच पटना में भर्ती कराया था. जहां सोमवार की अहले सुबह इलाज के दौरान उसकी मौत को गयी. मृतक के परिजनों ने बताया कि दो भाई में छोटा था एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालय राजापाकर से 2025 में मैट्रिक पास किया था तथा इंटर में नामांकन कराया था. उसके पिता मनोज दास मजदूरी कर भरण परिवार का भरण पोषण करते हैं. वह बेहद गरीब परिवार से आता है. घटना से परिजनों पर विपत्ति का पहाड़ टूट पड़ा है. वह पढ़ने में भी काफी तेज था और परिजनों को उससे बड़ी आशा थी, लेकिन घटना ने परिवार को झकझोर कर रख दिया. मुखिया मुकेश पटेल, अनिल कुमार गुप्ता, तपसी प्रसाद सिंह, नरेश दास, रामजी दास, डा आमोद कुमार, डा प्रमोद कुमार आदि लोगों ने जिला पदाधिकारी से मृतक के परिजन को 10 लाख रुपया आपदा कोष से मुआवजा देने की मांग की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
