Hajipur News : ऑटो और कार की टक्कर में पटना का व्यक्ति जख्मी, रेफर
सदर थाना क्षेत्र के केदार चौक के समीप मंगलवार की शाम ऑटो और कार की टक्कर में ऑटो सवार एक व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गया. घायल को स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए सदर अस्पताल भर्ती कराया गया.
हाजीपुर. सदर थाना क्षेत्र के केदार चौक के समीप मंगलवार की शाम ऑटो और कार की टक्कर में ऑटो सवार एक व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गया. घायल को स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए सदर अस्पताल भर्ती कराया गया. घायल गणेश सिंह पटना जिले के कर्णपुरा का रहने वाला है.
इस संबंध में सदर अस्पताल में इलाज के दौरान घायल के परिजनों ने बताया कि गणेश सिंह अपने बेटी-दामाद के साथ ऑटो से पटना जा रहे थे. इसी दौरान सदर थाना क्षेत्र के केदार चौक के समीप एक तेज रफ्तार से आ रही कार ने अनियंत्रित होकर ऑटो में टक्कर मार दी. ऑटो और कार की जोरदार टक्कर के बाद ऑटो पलटने से ऑटो सवार गणेश सिंह गंभीर रूप से जख्मी हो गये. घटना के बाद जबतक आसपास के लोग जुटते कार चालक कार लेकर भाग निकला था. स्थानीय लोगों की मदद से घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल भर्ती कराया गया. जहां उसकी हालत गंभीर देख प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
