hajipur news. सड़क हादसे में घायल मजदूर की इलाज के दौरान पीएमसीएच में मौत
मृतक भुखलु कुमार उर्फ डब्लु राजापकार थाना क्षेत्र कh दक्षिणी पंचायत के काली स्थान पासवान टोला निवासी हरेंद्र पासवान का पुत्र था
राजापाकर. बिदुपुर थाना क्षेत्र के रहिमापुर गांव के समीप सड़क हादसे में घायल एक मजदूर की रविवार की सुबह पीएमसीएच में इलाज के दौरान मौत हो गयी. मृतक भुखलु कुमार उर्फ डब्लु राजापकार थाना क्षेत्र कh दक्षिणी पंचायत के काली स्थान पासवान टोला निवासी हरेंद्र पासवान का पुत्र था.
मृतक के परिजनों ने बताया कि बीते 28 सितंबर को भुखलु और उसका एक साथी रंजीत कुमार दोनों बिदुपुर थाना क्षेत्र के रहिमापुर गांव मजदूरी करने गया था. दोनों काम करने के दौरान लंच के समय रहिमापुर सड़क किनारे एक दुकान से नाश्ता कर दोनों वापस काम पर जा रहे थे. इसी बीच हाजीपुर की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन के चपेट में आने से दोनों गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे. घटना के बाद आसपास के स्थानीय लोग जुट गए,हालांकि जबतक लोग जुटते वाहन चालक मौके से फरार हो चुका था. दोनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल भर्ती कराया गया था. भुखलु की हालत गंभीर देख प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए डाक्टरों ने उसे पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया था. जहां पटना में इलाज के दौरान उसकी मौत गयी. घटना की सूचना पाकर प्रमुख प्रतिनिधि नथुनी प्रसाद सिंह, पंचायत समिति सदस्य तपसी प्रसाद सिंह, समाजसेवी रंजन कुमार, बेचन राय, मनोज पासवान, महेश पासवान, अखिलेश पासवान सहित अनेक लोग पहुंचे एवं मृतक के परिजनों को ढांढस बंधाया एवं शोक संतृप्त परिवार के प्रति शोक व्यक्त किया. जिला प्रशासन से बेहद गरीब परिवार से आने वाले मृतक के परिजन को 10 लाख रुपया आपदा कोष से देने की मांग की है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
