hajipur news. जनसंपर्क कर सरकारी योजनाओं की दी जानकारी

विधानसभा चुनाव को लेकर शनिवार को प्रखंड क्षेत्र की विभिन्न पंचायतों में जदयू कार्यकर्ता ने ग्रामीणों से मुलाकात की

By GOPAL KUMAR ROY | September 13, 2025 6:00 PM

महुआ. विधानसभा चुनाव को लेकर शनिवार को प्रखंड क्षेत्र की विभिन्न पंचायतों में जदयू कार्यकर्ता ने ग्रामीणों से मुलाकात की. विभिन्न पंचायतों में जदयू नेता जागेश्वर राय ने जनसंपर्क अभियान चलाकर ग्रामीण क्षेत्रों के मतदाताओं से मिलकर उनका हाल-चाल जानकर सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी. वरिष्ठ जदयू नेता जागेश्वर राय अपने समर्थक डा सुरेन्द्र पासवान, विमला कुमारी, सुमित सिंह चंदन, दीपक कुशवाहा, अमित झा, रामप्रवेश राय, राजकुमार राय, प्रयाग राय, संजय गुप्ता समेत अन्य लोगों के साथ विभिन्न पंचायतों में जनसंपर्क अभियान चलाकर ग्रामीणों से मिलकर वस्तु स्थिति जानकर उन्हें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा गरीब और असहाय परिवारों द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जा रही है. इस दौरान ग्रामीण क्षेत्रों के चौक चौराहों पर काफी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ भी जुट रही है. शनिवार को जनसंपर्क के दौरान पत्रकारों से बातें करते हुए श्री राय ने कहा कि हमारी सरकार की पहली प्राथमिकता गरीब और असहाय लोगों की सेवा करना तथा उन्हें कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाना है. जिसके लिए मुख्यमंत्री द्वारा नई नई घोषणाएं कर लोगो को लाभ भी दिया जा रहा है. जिससे लोगों में खुशी का माहौल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है