hajipur news. लालगंज में 421 मतदान केंद्र, फोर्स की आठ कंपनियां तैनात

लालगंज एबीएस कॉलेज में विधानसभा को लेकर बुधवार को मतदान सामग्री का वितरण किया गया

By GOPAL KUMAR ROY | November 5, 2025 6:22 PM

लालगंज नगर. लालगंज एबीएस कॉलेज में विधानसभा को लेकर बुधवार को मतदान सामग्री का वितरण किया गया. मतदानकर्मी इवीएम मशीन, वीवी पैट सहित अन्य सामग्री लेकर मतदान केंद्र गए. इस संबंध में सहायक निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि लालगंज विधानसभा में कुल 421 केंद्र बनाये गये हैं, जिसमें 47 अतिसंवेदनशील केंद्र हैं, जिसमें 230 लालगंज में और 191 भगवानपुर प्रखंड में है. पूरे विधानसभा क्षेत्र को 44 सेक्टर में बंटा गया है. जहां पुलिस बल के साथ सेक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए है. शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित करने के लिए आठ कंपनी फोर्स तैनात किया गया है. सभी मतदान केंद्र पर सीसीटीवी कैमरा और लाइव टेली कास्ट की व्यवस्था की गयी है. सभी मतदान सामग्री वितरण के लिए 421 टेबल लगाए गए है और सब पर चार चार कर्मचारी नियुक्त किया गया है. एसडीपीओ गोपाल मंडल एवं लालगंज थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि सभी मतदान केंद्र पर पारा मिलिट्री फोर्स तैनात किए गए है. जहां एक से अधिक केंद्र है वहां जिला बल के सिपाही और पदाधिकारी की तैनाती की गयी है. पूरे विधानसभा क्षेत्र को जोनल और सेक्टर को बांटकर दंडाधिकारी तैनात किए गए है. इसके साथ ही पुलिस पदाधिकारी की जगह जगह व्यवस्था की गयी है, साथ ही मोटरसाइकिल पेट्रोलिंग की व्यवस्था की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है